लखनऊ (ब्यूरो)। बस कुछ दिन का इंतजार, फिर शहर के चार दर्जन से अधिक पार्क फ्री वाई फाई की सुविधा से लैस हो जाएंगे। इसका सीधा फायदा पार्क आने वाले लोगों को मिलेगा। स्मार्ट सिटी के तहत यह कदम उठाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। कार्य योजना तैयार होते ही उक्त सुविधा को इंप्लीमेंट करने के लिए कवायद शुरू कर दी जाएगी।

तीन पार्कों में मिल रही सुविधा

वर्तमान समय में स्मार्ट सिटी के तहत तीन पार्कों में वाई फाई की सुविधा दी जा रही है। इसका बेहतर रिस्पांस सामने आने के बाद ही निगम प्रशासन की ओर से पूरे शहर में इस सुविधा को लागू करने के लिए योजना बनाई गई है।

अब पैन सिटी पर फोकस

स्मार्ट सिटी के अंतर्गत पैन सिटी और एबीडी एरिया पर फोकस किया जाना है। कैसरबाग को एबीडी एरिया के रूप में चुना गया है, यहां पर तो स्मार्ट सिटी के तहत कार्य होंगे ही साथ में पैन सिटी (एबीडी एरिया के अतिरिक्त एरिया) में भी किए जाएंगे, जहां पर पब्लिक का अधिक आना जाना है। इसके साथ ही दूसरे नंबर पर यह देखा जाएगा कि उस पार्क की स्थिति क्या है। तीसरे नंबर पर यह देखा जाएगा कि उस पार्क में पब्लिक सुविधाओं की क्या स्थिति है। सर्वे रिपोर्ट आने के बाद हर बिंदु पर होमवर्क किया जाएगा फिर अगले कदम उठाये जाएंगे।

पहले डेवलपमेंट फिर सुविधाएं

निगम प्रशासन की ओर से यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि सबसे पहले पार्कों का डेवलपमेंट कराया जाएगा फिर वहां पर वाई फाई की सुविधा दी जाएगी। सुविधाएं शुरू करने के बाद पब्लिक को भी जागरुक किया जाएगा कि वे सुविधा का मिसयूज न करें।

हर जोन से पार्कों का चयन

जिन 50 पार्कों में वाई फाई की सुविधा दी जानी है, उन पार्कों का चयन हर एक जोन से किया जाएगा। जिससे हर जोन के अंतर्गत वार्डों में रहने वाली जनता को इस सुविधा का लाभ मिल सके। हालांकि अंतिम निर्णय पार्कों की सर्वे रिपोर्ट पर लिया जाएगा। यह भी जानकारी सामने आई है कि जोनल अधिकारियों को पार्कों के सर्वे की जिम्मेदारी दी गई है।

'निश्चित रूप से 50 पार्कों में वाई फाई की सुविधा देने की तैयारी है। ये सभी पार्क पैन सिटी एरिया में होंगे। इस सुविधा के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है।'

- डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी, नगर आयुक्त

नंबर गेम

- 03 पार्कों में अभी है वाई फाई की सुविधा

- 50 पार्कों में और डेवलप होंगी सुविधा

- 10 करोड़ के करीब प्रोजेक्ट की लागत

- 08 जोन में चयनित किए जाएंगे पार्क

lucknow@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk