लखनऊ (पीटीआई)। उत्तर प्रदेश के नौ जिलों में 59 विधानसभा क्षेत्रों के लिए बुधवार सुबह मतदान शुरू हो गया। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक चलेगा। राज्य में विधानसभा चुनाव का यह चौथा चरण है, जहां सात राउंड में चुनाव होने हैं। चौथे चरण में 624 उम्मीदवार मैदान में हैं। चुनाव आयोग के अनुसार 1.14 करोड़ पुरुष और 99.3 लाख महिलाओं सहित 2.3 करोड़ लोग मतदान के पात्र हैं, जिसके लिए इस चरण में 24,643 मतदान केंद्र और 13,817 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

लखीमपुर खीरी समेत चर्चित सीटों पर वोटिंग
जिन जिलों में मतदान हो रहा है उनमें पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर शामिल हैं। लखीमपुर खीरी वह जिला है जहां पिछले साल कथित तौर पर भाजपा कार्यकर्ताओं को ले जा रही कारों ने चार किसानों को कुचल दिया था। तीन अक्टूबर को वहां हुई हिंसा में किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी।

पिछली बार भाजपा की थी लहर
2017 के विधानसभा चुनाव में 59 सीटों में से बीजेपी ने 51 सीटें जीती थीं, चार समाजवादी पार्टी और तीन बहुजन समाज पार्टी के खाते में गई थीं। भाजपा की सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) को एक सीट मिली थी। 2017 में, सीटों पर 62.55 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि 2019 के लोकसभा चुनावों में यह 60.03 प्रतिशत था।

ये बड़े चेहरे हैं मैदान में
इस चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में उत्तर प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक, सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुराग भदौरिया, सपा के पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा, उत्तर प्रदेश विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल और अदिति सिंह शामिल हैं।

National News inextlive from India News Desk