लखनऊ (एएनआई)। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश में और ज्यादा अलर्टनेस बढ़ा दी गई है। इस संबंध में उत्त्र प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने राज्य में कोविड​​​​-19 के मामलों में वृद्धि के बीच रविवार को राज्य में नए कोविड ​​​​-19 दिशानिर्देश जारी किए हैं। आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि राज्य ने रात्रि कर्फ्यू की अवधि रात 10 बजे से बढ़ाकर सुबह 6 बजे कर दी है। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने राज्य के शैक्षणिक संस्थानों में 16 जनवरी तक फिजिकली क्लासेज को स्थगित करने का आदेश दिया। हालांकि, स्कूल ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करेंगे।
जिलाधिकारियों को महामारी की स्थिति का जायजा लेने का आदेश
मुख्य सचिव ने कहा 15 से 18 वर्ष की आयु के सभी बच्चों को 15 जनवरी तक कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अवश्य करवाना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने इंटीग्रेटेड कोविड कमांड कंट्रोल (आईसीसीसी) को पूरी क्षमता से चलाने का भी आदेश दिया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों और जिलाधिकारियों को महामारी की स्थिति का जायजा लेने का आदेश दिया है। उत्तर प्रदेश के शनिवार के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राज्य में 6,411 नए सीओवीआईडी ​​​​-19 मामले देखे गए।

National News inextlive from India News Desk