आगरा (ब्यूरो). जहां पहले सब्जी में चार टमाटर यूज करते थे, अब सिर्फ दो कर रहे हैं। सलाद से तो टमाटर पूरी तरह गायब हो चुका है। सब्जी मंडी हो या फिर कॉलोनी में आने वाले फेरी वाले, कोई भी 80-90 रुपए किलो से कम में टमाटर देने को तैयार नहीं है। कमलानगर निवासी रश्मि ने बताया कि सिर्फ टमाटर ही नहीं, बल्कि मटर खरीदने की तो हिम्मत ही नहीं जुटा पाते। मटर के भाव तो 120 रुपए किलो से अधिक हैं।

सब्जियों के भाव में लगी आग
सर्दी शुरू हो चुकी हैं, लेकिन सब्जियों के भाव में आग लगी हुई है। सब्जी विक्रेता कमलेश कश्यम उर्फ कल्लू भाई ने बताया कि टमाटर के भाव पिछले कई दिनों से बढ़े हुए हैं। करीब 15 दिन से यही हालात हैं। सब्जी मंडी से रिटेल विक्रेता 1300 रुपए की टमाटर की क्रेट खरीद कर ला रहा है। इसमें करीब 25 किलो टमाटर आता है। फुटकर में यही टमाटर 80 रुपए किलो से अधिक में बिकता है। कई जगह तो शहर में टमाटर 100 रुपए किलो तक पहुंच गया है।

मटर भी 120 रुपए किलो
सब्जियों में सिर्फ टमाटर ही नहीं बल्कि मटर के दाम भी बढ़े हुए हैं। सब्जी मंडी में जहां मटर 400 रुपए की पांच किलो मिल रही है, वहीं फुटकर में इसके दाम 120 रुपए किलो तक हैं। इससे ये थाली से लगभग गायब हो चुकी है। लोग इसके सस्ते होने का इंतजार कर रहे हैं। इसके साथ ही धनिया भी फुटकर में 100 रुपए किलो में बिक रहा है।

वेडिंग सीजन और पीछे से तेजी
जानकारों की मानें वेडिंग सीजन के चलते सब्जियों के भाव बढ़े हुए हैं। एक व्यापारी ने बताया कि टमाटर पीछे से ही महंगा आ रहा है। महाराष्ट्र में टमाटर के दाम महंगे हो रखे हैं। इसके चलते यहां भी टमाटर महंगा हो रखा है।

सेब से महंगा टमाटर
दामों में टमाटर सेब से आगे निकल चुका है। जहां सेब अब मंडी में 30 से 50 रुपए में अवेलेबल है, तो वहीं टमाटर के 100 के आसपास बना हुआ है। सब्जी विक्रेता कमलेश कश्यप बताते हैं कि जहां लोग पहले एक किलो टमाटर लेते थे, वह 250 ग्राम से काम चला रहे हैं। लोग टमाटर तो खरीद रहे हैं, लेकिन कम मात्रा में ले रहे हैं।


सब्जी मंडी भाव फुटकर भाव
टमाटर 60 80-100
आलू 22 30
मूली 10 20
प्याज 24 40
मटर 80 120
मिर्च 16 40
धनिया 20 खुला 100
40 गड्डी

नोट::आंकड़े प्रति किलो रुपए में.

टमाटर के दामों में पिछले 15 दिनों से इजाफा बना हुआ है। मंगलवार को भी रिटेल मार्केट में टमाटर 80 से 100 रुपए किलो तक में बिका। मटर भी करीब 120 रुपए किलो बिकी।
कमलेश कश्यप उर्फ कल्लू भाई, सब्जी विक्रेता

सब्जियों के दाम तो आसमान छू रहे हैं। टमाटर तो सिर्फ सब्जी में डालने के लिए खरीदते हैं। सलाद से तो टमाटर पूरी तरह गायब हो चुका है। अगर दाम इसी तरह बढ़े तो सब्जी से भी टमाटर गायब हो जाएगा।
मीनू

टमाटर और मटर तो थाली में से गायब ही हो चुके हैं। मंगलवार को भी कई ठेल वाले 100 रुपए किलो तक टमाटर बेच रहे थे। मटर भी 120 रुपए किलो तक रही।
गिरजा


सब्जियों में दामों में लगातार वृद्धि हो रही है। सिर्फ टमाटर ही नहीं, बल्कि हरी सब्जी भी महंगी बिक रहीं हैं। इस ओर सरकार को ध्यान देने की जरूरत है।
निधि बेदी