-पिछले शनिवार को आए थे 3919 पर्यटक

आगरा : शनिवार को ताजमहल का दीदार 3289 पर्यटकों ने किया। पिछले शनिवार को 3919 पर्यटकों ने ताजमहल निहारा था। दोपहर के स्लाट की सभी 2500 टिकटें बुक होने से पर्यटकों को परेशानी उठानी पड़ी थी। हालांकि, इस शनिवार को ऐसी कोई समस्या स्मारक पर नहीं आई।

कोरोना काल में खुले ताजमहल की एक दिन में पांच हजार टिकटें ही बुक हो सकती हैं। इसका फायदा पिछले सप्ताह लपकों ने उठाया था। उन्होंने दूसरे स्लाट की सभी टिकटें बुक कर ली थीं। इसके चलते ताजमहल पहुंचे पर्यटकों को टिकट बुक नहीं होने की वजह से ताज देखे बगैर ही लौटना पड़ा था। स्मारक की टिकटों की अवैध बिक्री की जांच कर रही पुलिस के सक्रिय होने की वजह से लपके भी सभी टिकटें बेच नहीं सके थे और उन्हें घाटा उठाना पड़ा था। इसके चलते इस शनिवार को लपकों द्वारा पूर्व में टिकटें बुक नहीं कराई गईं। इससे पर्यटकों को स्मारक के दीदार में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा।

यह रही ताजमहल पर पर्यटकों की स्थिति

भारतीय वयस्क, 2934

भारतीय बच्चे, 321

विदेशी, 24

विदेशी बच्चे, 4

सार्क, 6

कुल, 3289