आगरा: फुटवियर मैन्युफैक्चर्स एंड एक्सपोर्टर्स चैैंबर (एफमेक) द्वारा आयोजित मीट एट आगरा का दूसरा दिन 14 साल का सबसे ऐतिहासिक दिन रहा। सुबह 9 बजे से शुरूहुए फेयर में दूसरे दिन शू इंडस्ट्री से जुड़े लगभग 10 हजार लोगों ने विजिट किया। फेयर के दूसरे दिन टेक्निकल सेशन का आयोजन हुआ। इसमें एक्सपट्र्स ने प्रजेंटेशन के माध्यम से इंडस्ट्री की बारीकियों पर प्रकाश डाला।

इस बीच दो पैनल डिस्कशन भी हुए हुआ। आईसीआईसीआई बैंक के एजीएम दीपक चौधरी ने एक प्रजेंटेशन के जरिए उद्यमियों के लिए उपयोगी योजनाओं पर प्रजेंटेश दिया। दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (डीआई) के डायरेक्टर डॉ। प्रेम कुमार कालरा ने कहा कि भारत की युवा शक्ति का आज दुनिया लोहा मान रही है। आती सेक्टर हो या अन्य क्षेत्र दुनियां में भारत के युवा हर क्षेत्र में डंका बजा रहे हैं। एसबीआई के गौरव आरव ने कहा कि औद्योगिक विकास के लिए हम उद्यमी के लिए बड़े सकारात्मक तरीके से आगे बढ़ रहे हैं।

ज्वॉइंट कमिश्नर इंडस्ट्री अनुज कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि इंडस्ट्री में लगातार होती ग्रोथ उद्यमियों का भविष्य स्वर्णिम युग की ओर ले जा रही है। पैकेजिंग इंडिया के एमडी राहुल सिंघल ने कहा कि उद्यमी और सरकार आज पारस्परिक तालमेल से उद्योगों के लिए अच्छा माहौल बन रहा है। रिंबल के डायरेक्टर नीरज गर्ग ने कहा कि चाइना पर घटा विश्वास भारत के लिए अवसर लेकर आया है। मास्को फाइनेंस यूनिवर्सिटी बोर्ड मेंबर फैजल खान ने वैश्विक बाजार पर बात करते हुए जूते से आगरा की पहचान को सराहा। एफमेक उपाध्यक्ष राजेश सहगल ने जूता उद्योग के विकास के लिए युवाओं को वैश्विक बाजार के अनुरूप प्रशिक्षित किए जाने पर जोर दिया। सीएलई-नार्थ के चेयरमैन मोती लाल सेठी, इफ्कोमा के अध्यक्ष संजय गुप्ता और सीफटीआई के निदेशक सनातन साहू ने भी जूता इंडस्ट्री से जुड़े कई पहलुओं पर चर्चा की। संचालन टीवी एंकर सौरभ मनचंदा ने किया।

यह रहे मौजूद
इस मौके पर एफमेक महासचिव राजीव वासन, कन्वीनर कैप्टन एएस राना, उपाध्यक्ष गोपाल गुप्ता, सचिव ललित अरोड़ा, प्रदीप वासन, चंद्रशेखर जीपीआई, ओपिंदर सिंह लवली, डॉ। रजनीश त्यागी, सीसीएलए के अजय शर्मा, ब्रजेश शर्मा आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।


भारत कोरोना की मार के बावजूद भारत एक मजबूत अर्थव्यवस्था के रूप में आगे बढ़ रहा है। मीट एट आगरा जैसे आयोजनों के माध्यम से इंडस्ट्री लाभान्वित हो रही है। मुझे लगता है कि यह सही समय है जब हम सामूहिक प्रयासों से देश को आत्मनिर्भर बनाने में कामयाब होंगे।
- पूरन डावर, प्रेसिडेंट, एफमेक

शू फोरकास्ट को देखकर बना डिजाइन
फुटवियर इंक कपनी की ओनर रेनुका डंग ने बताया कि उनकी कंपनी केवल सोल बनाती है और इसे विदेश में एक्सपोर्ट करती हैैं। इंटरनेशनल कंपनी उनके सोल पर ही जूते बनाती हैैं। उन्होंने बताया कि शू फोरकास्ट के द्वारा उन्होंने आने वाले फैशन ट्रेंड के हिसाब से इन नए आठ सोल को डिजाइन किया है। उन्होंने बताया कि पहले एक समय था जब पेंसिल नोक वाले शू और सेंडल का फैशन ट्रेंड आया था। उसके बाद फ्लैट सोल के शू का ट्रेंड आया। अब लोग हाई प्लेटफार्म शूज को पसंद कर रहे हैैं। आने वाला वक्त भी इन्हीं का है। इसी को देखते हुए इंडिया में आए आठ चीतों के नाम पर नये सोल डिजाइन किए गए हैैं। जो अगले साल तक बाजार में आ जाएंगे।

1- आशा- यह नोंकदार डिजाइन वाला सोल है। इसे हाई फैशन बूट के लिए डिजाइन किया गया है।
2- प्लांट- यह राउंड टो डिजाइन वाला सोल है। इसकी खासियत यह है कि यह डबल कलर का सोल है। इसमें दो कलर की शेड होगी।
3- शाशा- यह प्लेटफार्म सोल है। यह चारों ओर से राउंड शेप में है।
4- ओबान- यह पुरुषों के लिए बनाए जाने वाले जूतों के लिए बनाया गया है। इस सोल को बाइक राइडर के लिए डिजाइन किया गया है।
5- सवाना- इस सोल को लेडीज के फॉर्मल जूतों के लिए डिजाइन किया गया है।
6- तबलिशी- इस सोल से लेडिज फैशन शू बनेगा।
7- सियाया- इस सोल को लेडिज फॉर्मल शू के लिए डिजाइन किया गया है
8- फ्र डी- इसे पुरुषों के फॉर्मल जूतों के लिए डिजाइन किया गया है।


मोदी जी द्वारा इंडिया लाए हुए चीतों से प्रेरित होकर हमारी कंपनी ने आठ नए सोल लॉन्च किए हैैं। ये अगले साल तक इंटरनेशनल मार्केट में आ जाएंगे। इन सोल से आने वाला शू फैशन का ट्रेंड सेट होगा।
- रेनुका डंग, ओनर, फुटवियर इंक