- दो दर्जन स्थलों पर हुए लीकेज, शिकायतें मिलने के बाद टैंकरों से भेजा गया पानी

आगरा : शहर की पेयजल आपूíत में सुधार नहीं आ रहा है। बुधवार को 41 हजार घरों में जलापूíत नहीं हुई। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शिकायतों के बाद आवास विकास, रामबाग रोड, मंटोला रोड में टैंकरों से पानी भेजा गया।

हजारों लीटर पानी हुआ बर्बाद

जीवनी मंडी वाटरव‌र्क्स से 111 और सिकंदरा के दोनों प्लांट से 201 एमएलडी पानी की आपूíत हुई। पानी के प्रेशर से दो दर्जन स्थलों पर पाइप लाइन में लीकेज हुए। इससे हजारों लीटर पानी बर्बाद हुआ। शाम तक जल संस्थान की टीम ने 22 लीकेज ठीक किए। जल संस्थान के महाप्रबंधक आरएस यादव ने बताया कि जलापूíत न होने की शिकायत पर कई क्षेत्रों में टैंकर भेजे गए। संबंधित क्षेत्रों में टीम भेजकर जांच कराई जा रही है।

इन क्षेत्रों में हुए लीकेज

यमुना किनारा रोड के चार स्थलों पर, आवास विकास सेक्टर दो, आठ और 13, बालूगंज, रामबाग रोड, नुनिहाई, एत्माद्दौला रोड, तहसील सदर, तोता का ताल, लोहामंडी रोड, बोदला रोड, सिकंदरा फ्लाईओवर के समीप, गोबर चौकी, छीपीटोला, कालामहल, पचकुइयां रोड, टीला गोकुलपुरा, बलका बस्ती, खंदारी रोड, दयालबाग रोड।

-------

इन क्षेत्रों में नहीं आया पानी

आवास विकास सेक्टर दो, आठ, 14, कालिंदी विहार, शाहदरा, नगला किशन लाल, नगला रामबल, अमन नगर का टीला, नरायच, प्रकाश नगर, पटेल नगर, सुशील नगर, सीता नगर, गोबर चौकी, कमला नगर सी ब्लॉक के कुछ हिस्से में।