आगरा। पीडि़त धीरज वर्मा द्वारा थाने में तहरीर दी गई थी, जिसमें राजीव दीक्षित, तान्या इन्फ्र क्चर ओपीसी प्राइवेट लिमिटेड, संजय अग्रवाल व संजीव अग्रवाल से तीन दुकानों का सौदा लगभग 6 लाख रूपए बयाना के तौर पर लिया गया था। सौदा तय होने के बाद तय समय में बैनामा नहीं किया। इस संबंध में कई बार आरोपी को अवगत कराया गया था, लेकिन इसके बाद भी बैनामा नहीं किया।

थाना छत्ता में दर्ज किया गया मुकदमा
पीडि़त को पता चला कि इस षणयंत्र के तहत इकरारनामा सम्पत्ति को 14 जुलाई वर्ष 2021 को शाजिया बेगम पत्नी मौहम्मद शाविर को विक्रय कर बैनामा कर दिया, साजिश में गवाह सैय्यद जुल्फकार अली व संजय अग्रवाल भी शामिल हैं। इस सम्बन्ध में थाना छत्ता पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया।

फ रार आरोपी की तलाश में दबिश
आरोपी संजीव अग्रवाल पुत्र विनोद अग्रवाल निवासी एमिनेंट टॉवर्स खंदारी थाना हरीपर्वत में एनबीडब्ल्यू व 82 सीआरपीसी की न्यायालय द्वारा आदेश जारी किए गए थे। आदेश के अनुपालन में गुरुवार को तामील की कार्यवाई संजीव अग्रवाल के मकान एमिनेट अपार्टमेंट के मैनेजर धीरज शर्मा, पड़ोसी रमेश मनचंदानी एवं आरोपी संजीव के भाई राजीव अग्रवाल की मौजूदगी में ढोल नगाड़ों के साथ की गई। आरोपी संजीव अग्रवाल की गिरफ्तारी के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।