आगरा(ब्यूरो)। गढ़ी भदौरिया के रहने वाले इंद्रपाल ङ्क्षसह द्वारा सदरवन में तीन बीघा जमीन पर कृपा कुंज कॉलोनी विकसित की जा रही है। कॉलोनी में सड़क के निर्माण के साथ ही बिजली के खंभे लगा दिए गए हैं। एडीए के प्रवर्तन दल ने अवैध भू-विभाजन कर प्लॉङ्क्षटग करने पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। सड़क ध्वस्त कर दी।

बेसमेंट में किया जा रहा निर्माण

वहीं, लोहामंडी वार्ड में ही दीप नगर कॉलोनी में कमला शर्मा स्वीकृत नक्शा से अलग बेसमेंट का निर्माण किया जा रहा था, इसे सील कर दिया है। एडीए की टीम ने ताजनगरी फेज टू में 500 वर्ग मीटर भूमि से कब्जा हटाया, 2.50 करोड़ रुपए कीमत की जमीन कब्जा मुक्त कराई गई। यहां भूमि से कब्जा हटाने पहुंची एडीए की टीम का स्थानीय लोगों ने विरोध किया। पार्षद सुधीर राठौर ने बताया कि नवरंग हाउङ्क्षसग सोसायटी से वर्ष 1988 में जमीन खरीदी थी, इससे पहले भी एडीए की टीम आई थी। उस समय भी एडीए के अधिकारियों से बात हुई थी। भाजपा विधायक डॉ। जीएस धर्मेश भी स्थानीय लोगों के समर्थन में ताजनगरी पहुंच गए। कहा कि पक्के मकानों को किसी भी हालत में तोडऩे नहीं दिया जाएगा।