- आगामी विधान सभा चुनाव को देखते हुए सख्ती के निर्देश

आगरा। आगामी विधान सभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश समेत पूरे जिले में कुख्यात अपराधियों के खिलाफ डीजीपी ने सख्त अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इस बारे में आयोग ने डीजीपी और मुख्य सचिव से अपराधियों पर शिकंजा कसने को कहा है। इसी आदेश के अनुपालन में बीती रात चेकिंग के दौरान 117 स्थानों पर चैकिंग की गई। इस दौरान सात लोगों को गिरफ्तार किया है।

224 वाहनों का चालान 10 वाहन सीज

चैकिंग अभियान के दौरान 117 स्थानों पर 1287 वाहन चेक किए गए। धारा 151 में 27 अभियुक्त व धारा-34 एक्ट के सात अभियुक्त गिरफ्तार किए गए। 224 वाहनों में से 10 वाहनों को सीज किया गया। इस दौरान शमन शुल्क 3100 रुपये वसूल किए गए।

जिले में 198 वांछितों समेत 96 पुरस्कार घोषित अपराधी फरार

गत महीने की ताजा स्थिति पर नजर डाले तो अभी जिले में 198 वांछितों समेत 96 पुरस्कार घोषित अपराधी फरार हैं। पुलिस ने इनकी धरपकड़ के लिए कोई रणनीति तैयार नहीं की है। फरार अपराधी जिले में किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम दे सकते हैं। हालांकि पुलिस अधिकारियों का दावा है कि काफी हद तक अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।