आगरा(ब्यूरो)। कस्बा के पिनाहट मुहल्ला बामनटूला निवासी पूजा पुत्री दर्शनलाल उम्र करीब 15 वर्ष अपनी मां मीरादेवी के साथ शुक्रवार सुबह करीब दस बजे पिनाहट से सटे चंबल नदी किनारे मध्यप्रदेश सीमा के अपनी बुआ बैजंतीदेवी के गांव नयापुरा उसैथ स्थित सिद्धाश्रम पर चल रही भागवत कथा सुनने गयी थी।

दो बजे पैदल घर वापस लौटने लगीं

जानकारों की मानें तो इसी दौरान मां बेटी में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था और दोनों ही भागवत कथा को बीच में छोड़कर करीब दो बजे पैदल घर वापस लौटने लगीं। तभी चंबल नदी स्थित पैंटून पुल पर पूजा आगे चल रही थी और मां पीछे। दोनों में करीब 100 मीटर की दूरी थी। पूजा ने नदी के बीचोंबीच पहुंचते ही पुल से नदी में छलांग लगा दी। यह देख मां चिल्लाई। आसपास के लोगों ने नदीं में ढूंढने की कोशिश की। सूचना पर मध्यप्रदेश के महुआ थाना एवं पिनाहट थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना स्थल मध्यप्रदेश सीमा का होने के कारण महुआ पुलिस ने गौताखोरो की मदद से नदी मे ढूंढना शुरू किया। करीब तीन घण्टे के अभियान के बाद 5 बजे शव को नदी से बाहर निकाला। मध्यप्रदेश के महुआ थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। थाना इंचार्ज पिनाहट ओमपाल सिह ने बताया कि घटना मध्यप्रदेश क्षेत्र की थी फिर भी हम मौके पर पहुंचे और सहयोग किया। थानाध्यक्ष महुआ ऋषिकेश शर्मा ने बताया कि गोताखोरों ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिये पोरसा भेजा गया है।