आगरा(ब्यूरो)। पीडि़त वृद्ध महिला थाना लोहामंडी की रहने वाली है। पुलिस आयुक्त डॉ। प्रीतिंदर सिंह से महिला ने न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि उसके दो बेटे हैं, सभी को अलग-अलग रहने की व्यवस्था की गई है लेकिन मेरे कमरे मेें बेटा मुकेश के बेटे ने कब्जा किया है, कमिश्नर के आदेश के बाद मामला संज्ञान में आने पर हरकत में आई लोहामंडी पुलिस वृद्धा को अपने साथ उनके निवास पर ले गई। जहां से उन्होंने कब्जे को मुक्त कराया।

वृद्धा को दिलाया मकान पर कब्जा
वृद्ध महिला को रहने की जगह दी गई। पूरी संतुष्टि होने के बाद पुलिस चली गई। वृद्धा ने बताया कि उसके दो बेटे हैं, दोनों में से कोई उनको खाना नहीं देता है, वे अपने कमरे को किराए पर देकर जीवन यापन करती हैं, कभी कभी बड़ा बेटा खर्चा देता है।

बेटा, बहू करना चाहती हैं कब्जा
वृद्ध महिला ने बताया कि एक बेटा और उसका पुत्र दोनों पत्नियां मकान पर कब्जा करना चाहती है। वृद्ध महिला की शिकायत पर आयुक्त कमिश्नरेट ने तत्काल कार्रवाई करते हुए वृद्ध महिला की सहायता करने के थाना प्रभारी को दिशा-निर्देश दिए। थाना प्रभारी द्वारा महिला को घर में प्रवेश कराने के बाद आसपास के लोगों से भी मदद करने को कहा।