आगरा. उन्होंने बताया कि पहले जब वे आगरा आते थे तो 19 रुपए में ताज एक्सप्रेस के टिकट को लेेते थे और 35 रुपए रोज के हिसाब से उन्हें होटल मिल जाता था। उस दौरान आगरा से दिल्ली के लिए फ्लाइट भी 273 रुपए में मिल जाती थी। उन्होंने बताया कि तब से लेकर वक्त तो बदला ही है। साथ में आगरा की शू इंडस्ट्री में भी काफी बदलाव हो गया है। उन्होंने बताया कि अब आगरा में टेक्नोलॉजी और स्किल है। इसके दम पर आगरा नॉर्थ इंडिया का सबसे बड़ा शू एक्सपोर्टर बना हुआ है। उन्होंने बताया कि इंडिया के नॉर्थ रीजन से इस साल कुल 6450 करोड़ रुपए का शू एक्सपोर्ट हुआ है। इसमें आगरा से ही 2500 करोड़ रुपए का शू एक्सपोर्ट हुआ है।