सुबह से दिखा सर्दी का प्रकोप
शहर में मंगलवार सुबह से ही शीत लहर का प्रकोप देखने को मिला। शहर के खुले क्षेत्रों और हाईवे पर कोहरे की घनी चादर बिछी नजर आई। विजिबिलिटी प्रभावित होने से वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया। आम जनजीवन प्रभावित नजर आया। तीन दिन से दोपहर में धूप निकलने से लोगों को राहत मिल रही थी, लेकिन मंगलवार को सूरज ने दर्शन ही नहीं दिए। बादल छाए रहने के साथ ही धुंध का असर देखने को मिला। सुबह से रात तक लोग ब्लोअर, हीटर और अलाव जलाकर राहत पाने का प्रयास करते नजर आए। इसके बाद भी लोगों को राहत नहीं मिली।

बुजुर्ग व बच्चों को परेशानी
बुजुर्ग व बच्चों को काफी परेशानी हुई। मंगलवार को अधिकतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सीजन में सबसे कम था। सोमवार की अपेक्षा अधिकतम तापमान में 8.8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। अधिकतम तापमान मंगलवार को सामान्य तापमान से 10.4 डिग्री सेल्सियस कम रहा। इससे पूर्व सीजन में अधिकतम तापमान तीन जनवरी को 12.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विज्ञानी मो। दानिश ने बताया कि शीत लहर के चलते अधिकतम तापमान में गिरावट आने से गलन बढ़ी है। बुधवार को न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है। घना कोहरा छाया रहेगा।

तापमान की स्थिति (डिग्री सेल्सियस में)
तिथि, अधिकतम तापमान, न्यूनतम तापमान
3 जनवरी, 12.9, 6.2
15 जनवरी, 20.0, 7.2
16 जनवरी, 11.2, 6.6
----------------

अभी इस तरह रहेगा मौसम

डेट मिनिमम टेम्प्रेचर मैक्सिमम टेम्प्रेचर फोरकास्ट
17 जनवरी 5 18 घना कोहरा
18 जनवरी 7 18 कोहरा
19 जनवरी 7 18 कोहरा
20 जनवरी 7 18 कोहरा
21 जनवरी 7 17 कोहरा और ओस
22 जनवरी 6 17 कोहरा और ओस

-----------------
अलाव भी रहे बेअसर
सर्दी से बचाव के लिए लोग अलाव का सहारा लेते हैं। सड़क किनारे या फिर घरों में अलाव जला लेते हैं। लेकिन मंगलवार को ये भी बेअसर साबित हुए। सड़क किनारे अलाव कम ही दिखे। इसके पीछे वजह सर्द हवाएं रहीं। गलन और सर्द हवाओं के चलते अलाव के पास खड़े होकर भी लोगों को राहत नहीं मिल पा रही थी।

------------------

सड़कों और बाजारों में दिखी भीड़ कम
सर्दी के चलते सड़कों और बाजारों में सामान्य दिनों की अपेक्षा भीड़ कम रही। सड़कों पर भी वाहनों की संख्या कम थी। जरूरी कार्य होने पर ही लोग सर्दी में घरों से बाहर निकले।