लाभार्थियों की दी जानकारी
बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि आगरा में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना में 298, मथुरा में 188, फिरोजाबाद में 109 तथा जनपद मैनपुरी में 49 बच्चों को योजना से लाभान्वित किया गया है। इसके साथ ही कन्या सुमंगला योजना के तहत 69139 लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा चुका है। बैठक में अध्यक्ष ने आंगनबाड़ी केंद्रों की जानकारी ली। आरटीई के तहत एडमिशन नहीं देने वाले प्राइवेट स्कूलों पर कार्रवाई करने के निर्देश बीएसए को दिए। सरकारी स्कूल्स में बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए पेरेंट्स के साथ बैठक करने के निर्देश दिए।


इन विभागों के अफसर हुए शामिल

- शिक्षा विभाग
- पुलिस विभाग
- हेल्थ डिपार्टमेंट
- पंचायती राज विभाग
- श्रम विभाग
- बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार
- समाज कल्याण
- जिला बाल संरक्षण इकाई
- दिव्यांगजन कल्याण

बनाए जाएंगे प्रहरी क्लब
स्कूलों में हिंसा रोकने, स्कूल न जाने वाली बालिकाओं को शिक्षा से जोडऩे हेतु प्रयास करने, बाल विवाह के विरुद्ध जागरूकता पैदा करने के लिए स्कूल्स में चिल्ड्रेन क्लब (प्रहरी) की स्थापना के निर्देश दिए। इसके साथ ही स्कूल्स में नशा विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए। बच्चों के प्रकरणों में बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों को जांच अधिकारी बनाए जाने हेतु व छोटे अपराधों जिनमें अपराध की सजा तीन वर्ष से कम है, में बच्चों पर एफआईआर न लिखने और बच्चों को थाने से कानूनी प्रावधानों के अंतर्गत छोड़े जाने हेतु कर्मियों को प्रशिक्षण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बच्चों को प्रोवाइड कराया जाए बीमा
स्वास्थ्य विभाग को बाल गृहों में रह रहे बच्चों को प्रधानमंत्री जन आरोग्य (पीएम-जेएवाई) कार्ड प्रदान करते हुए पांच लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा कवरेज उपलब्ध कराने के लिए कहा। बाल श्रम की घटनाओं को कम करने के लिए रेस्क्यू अभियानों का संचालन कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एडीसीपी। डॉ राजीव कुमार सिंह, अपर निदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ। चन्द्रशेखर, उप श्रम आयुक्त राकेश द्विवेदी, सहायक शिक्षा निदेशक महेश चंद्र, उपनिदेशक पंचायत अभय कुमार शाही, उपनिदेशक महिला और बाल विकास श्रुति शुक्ला, संयुक्त निदेशक शिक्षा आरपी शर्मा आदि मौजूद रहे।