भव्य बनेगा कॉरिडोर
मेयर बुधवार को सबसे पहले पार्षदों के साथ श्रीमन:कामेश्वर मंदिर पहुंची। बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया। मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद में मेयर ने 3.54 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले श्रीमन:कामेश्वर मंदिर कॉरिडोर सहित कुल 37 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इस अवसर पर मेयर का क्षेत्रीय व्यापारियों, पार्षदों व आमजन ने स्वागत किया। मेयर ने कहा कि वह बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद लेने के लिए काफी पहले से श्रीमन:कामेश्वर मंदिर आती रहीं हैं। उन्होंने कहा कि आज बाबा भोलेनाथ के आशीर्वाद से नगर निगम द्वारा 3.54 करोड़ रुपए की लागत से श्रीमन:कामेश्वर मंदिर कॉरिडोर का शिलान्यास किया जा रहा है। जल्द ही यह भव्य कॉरिडोर बनकर तैयार हो जाएगा। बाबा के दरबार में आने वाले भकतों को कोई परेशानी नहीं होगी। इस दौरान महंत हरिहर पुरी, योगेश पुरी, पार्षद रवि बिहारी माथुर, पार्षद शरद चौहान, अनुज शर्मा, आरती शर्मा, विक्रांत कुशवाह, अमित पटेल, प्रकाश केसवानी उर्फ शेरा, बनवारी लाल खटीक, निरंजन सिंह कैन, निशांत सिकरवार, हेमा चौहान, पूजा वाल्मीकि, राधारानी, मधु माहौर, विजय वर्मा, मंगल सिंह चौहान, फूल प्यारी, श्यामवीर अग्रवाल, राहुल शर्मा, राकेश जैन, गजेंद्र पिप्पल आदि मौजूद रहे।

विकास कार्यों की मिलीं ये सौगातें

- 3.54 करोड़ से तैयार होगा श्रीमन:कामेश्वर मंदिर कॉरिडोर
- 2.98 करोड़ रुपए की लागत से यमुना किनारा स्थित काली मंदिर के पास होगा सौंदर्यीकरण कार्य
- 2.99 करोड़ रुपए से यमुना किनारा रोड, हाथीघाट पर सौंदर्यीकरण के कार्य
- 59.17 लाख रुपए की लागत से सराय बेगा में सामुदायिक भवन का शिलान्यास
- 2.57 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले लोहामंडी जोनल कार्यालय पर सिटीजन फेसिलिटेशन सेंटर का लोकार्पण
- 75.26 लाख से लोहामंडी जोन के जगदीशपुरा भीमनगर में सीसी फर्श, जल निकासी के लिए आरसीसी नाले के कार्य का शिलान्यास
- 1.93 करोड़ रुपए से फतेहाबाद रोड स्थित होटल रमाडा से सेल्फी प्वॉइंट तक 11 मीटर तिरंगा पोल कार्य का लोकार्पण
- 4.79 करोड़ रुपए की लागत से राहुल नगर बोदला में तालाब के सौंदर्यीकरण का शिलान्यास
- 43.98 लाख से लोहामंडी जोन से सेक्टर-7 में 100 फुटा रोड पर नाला निर्माण के कार्य का शिलान्यास
- 1.12 करोड़ की लागत से फतेहाबाद रोड स्थित होटल रमाडा के पास प्रवेश द्वार के कार्य का लोकार्पण
- 18.50 लाख रुपए से ताजगंज क्षेत्र के तेलीपाड़ा में सामुदायिक भवन का शिलान्यास
- 32.79 लाख से लोहामंडी जोन में खतैना नाले की पुलिया के निर्माण के कार्य का शिलान्यास
- 1.33 करोड़ रुपए की लागत से सीनियर केयर सेंटर के निर्माण कार्य का शिलान्यास
- 49.52 लाख से हरीपर्वत जोन से बाईं का बाजार क्षेत्र में आरसीसी द्वारा नाली निर्माण के कार्य का लोकार्पण
- 33.72 लाख से जगनेर रोड पर दोनों साइड नालों का आरसीसी द्वारा निर्माण कार्य का लोकार्पण
---------------
भीमनगरी में विकास कार्य हुए शुरू
मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाहा ने बुधवार को भीमनगरी में 2.5 करोड़ से विकास कार्यों का शुभारंभ किया। इस दौरान क्षेत्रीय लोगों ने उत्साह के साथ मेयर का स्वागत किया। मेयर ने कहा कि इस बार भीमनगरी पहले से भी ज्यादा भव्य सजेगी। इसके लिए विकास कार्य तेजी से किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डॉ। भीमराव अंबेडकर के आदर्शों का पालन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में देश को 2047 तक विकसित करने के लिए नींव मजबूत की जा रही है। इस दौरान भीमनगरी के पदाधिकारी सहित क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।