जानलेवा हो रहे कट
इस घटना को यह कहना गलत नहीं होगा कि हाईवे पर बने अवैध कट और जगह-जगह खड़ी अलग-अलग विभागों की सचल दल की गाडिय़ां जानलेवा होती जा रही हैं। ऐसे ही अलग-अलग हादसों में पिछले 1 साल में 8 लोगों की मौत हो चुकी है और कई अन्य घायल हो चुके हैं।

हाईवे पर हाईवोल्टेज ड्रामा
शुक्रवार रात आगरा ग्वालियर हाइवे पर मंडी समिति प्रवर्तन दल द्वारा एक ट्रक का पीछा किया जा रहा था। इसी दौरान प्रवर्तन दल की गाड़ी ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। बाइक पर बैठा 6 साल का मासूम दूर जा गिरा और बस से कुचलकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने हाईवे जाम कर दिया। इस दौरान आक्रोशित भीड़ और पुलिस में जमकर नोकझोंक हुई। देर रात तक हाईवे पर हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा।

अवैध वसूली के लगाए आरोप
परिजनों ने घटना के बाद प्रवर्तन दल की टीम पर अवैध वसूली के आरोप लगाए। उनका कहना था कि प्राइवेट गाड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार लिख कर ये गाडिय़ां अवैध वसूली करती हैं। जिनकी वजह से ये हादसे होते रहते हैं शुक्रवार को भी ये गाड़ी एक सब्जी से भरी गाड़ी का पीछा कर रही थी ओवर स्पीड के कारण ये हादसा हुआ।

-ये है प्रवर्तन दल का काम
-जिला स्तर से विभाग द्वारा विभिन्न उत्पाद पर टैक्स चोरी रोकने के लिए अलग-अलग सचल दलों का गठन किया है। जिला स्तर पर एक मुख्य सचल दल के अलावा मंडी समिति स्तर पर एक सचल दल है। ये सचल दल अलग-अलग जगहों पर चेकिंग करते हैं। प्रवर्तन दल की टीम में दो पीआरडी के जवान दो मंडी समिति के कर्मचारी के अलावा एक अधिकारी होना अनिवार्य है तभी ये नेशनल हाइवे और अन्य जगहों पर चेकिंग कर सकते हैं।

-अवैध तरीके से चलती हैं गाडिय़ां।
सफ़ेद पर्दे, गाड़ी पर आगे पीछे उत्तर प्रदेश सरकार का स्टीकर, महीने पर अच्छा खासा ख़र्चा यही सब वजह हैं कि महंगी-महंगी गाडिय़ों को अवैध रूप से मंडी समिति के प्रवर्तन दल के साथ चला लिया जाता है। जिले भर में करीब 10 से 12 गाडिय़ां अवैध रूप से चल रहीं हैं। इन पर प्राइवेट लोग काम करते हैं और शहर में मंडी शुल्क के नाम पर अवैध वसूली करते हैं। अधिकांश ये गाडिय़ां हाइवे पर बने अवैध कटों पर खड़ी रहती हैं। जो हादसों का मुख्य कारण बनती हैं।


शुक्रवार रात में हुए हादसे की जानकारी मिली है। बताया जा रहा है कि प्रवर्तन दल की गाड़ी में कोई प्राइवेट लोग थे। संबंधित को पत्र लिख कर जांच कर आख्या मांगी गई है। नियमानुसार विधिक कार्यवाई की जाएगी। अगर अवैध गाडिय़ों वाली बात है तो हमारा जिले का सचल दल इसको चैक करेगा।
- अनिल कुमार, डिप्टी डायरेक्टर, मंडी समिति, आगरा