युवक के पालड़ा के पास गिरने से बाधित हुई जलापूर्ति
एक हादसे में युवक के पालड़ा के पास गिर जाने से आगरा को होने वाली गंगाजल की आपूर्ति बाधित हो गई है। पालड़ा से कुल मिलने वाले 350 एमएलडी गंगाजल, जिसमें से 144 एमएलडी सिकंदरा और 200 एमएलडी जीवनी मंडी से घर-घर पहुंचता है। मंगलवार को सुबह से ही सिकंदरा, खंदारी, दयालबाग, कमला नगर, राजामंडी, लोहामंडी, जीवनी मंडी, ताजगंज, यमुनापार सहित आसपास के क्षेत्र में लोग जलसंकट से जूझते रहे। काङ्क्षलदी विहार के रहने वाले विवेक ने कहा कि तीन दिन से जलसंकट से जूझ रहे हैं। पहले मरम्मत के चलते आपूर्ति बाधित थी, अब आपूर्ति नहीं मिलने की बात कही जा रही है। वहीं जलकल विभाग द्वारा टैंकर भी उपलब्ध नहीं कराए गए। क्षेत्र के रहने वाले विपिन ङ्क्षसह का कहना था कि टैंकर भेजे नहीं गए। अब पूरे शहर में जलसंकट की बात कही जा रही है। पानी के लिए जिन घरों में सबमर्सिबल लगे थे, उनसे पानी लेकर लोगों ने कार्य किया। गंगाजल इकाई के प्रोजेक्ट मैनेजर एहतशाम ने बताया कि बांध के निर्माण के बाद आपूर्ति सुचारू होगी। लाइन में उपलब्ध गंगाजल से घर-घर गंगाजल पहुंच रहा है।