टूरिस्ट के लिए बेहतर ट्रैफिक
पुलिस कमिश्नर जे रविन्दर गौड़ के निर्देश पर टै्रफिक को सुचारू करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। देश-विदेश से आने वाले टूरिस्ट को जाम का हिस्सा बनना पड़ता है, टूरिस्ट को इससे निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस की संख्या में इजाफा तो किया गया है, इसके साथ पुलिस को भी ट्रैंड किया जाएगा कि वे आने वाले टूरिस्ट के साथ अच्छा व्यवहार कर सकें। वहीं, तिराहे और चौराहे पर लगने वाले जाम और अतिक्रमण करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।


ट्रिपल टी फॉर्मूला फिर होगा अपडेट
आगरा पुलिस कमिश्नर व्यवस्था लागू होने के बाद ट्रिपल टी फॉर्मूला लागू किया गया था, इसमें टूरिस्ट, टूरिज्म और ट्रैफिक पर जोर दिया था, एसीपी अरीब अहमद के नेतृत्व में एक बार फिर इस व्यवस्था को प्रभावी ढंग से लागू करने का कार्य किया जा रहा है। इसके तहत अब ट्रिपल टी फार्मूले को अपडेट किया जाएगा। इसके अंतर्गत टूरिस्ट के लिए सुविधा, टूरिज्म का बढ़ावा देने और ट्रैफिक को और बेहतर करने की कवायद की जाएगी। इससे टूरिस्ट के साथ आम और खास को राहत मिल सकेगी।


महिला टूरिस्ट सुरक्षा पर जोर
टूरिस्ट महिलाओं और युवतियों के साथ होने वाली छेड़छाड़ की घटनाओं पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए महिला टूरिस्ट पुलिस को ट्रैंड किया गया है, जो बाहर से आने वाली टूरिस्ट महिलाओं से हालचाल पूछने के साथ ही कानून व्यवस्था और टूरिस्ट के लिए सुविधा पर फोकस करने का काम करेंगी।


टूरिस्ट के लिए स्थाई पार्किंंग
टूरिस्ट की सुविधा के लिए शहर में जाम का मुख्य कारण अवैध ऑटो स्टैंड हैं, उनको हटाकर स्थाई व्यवस्था पार्किंग की गई है। अवैध स्टैंड और ऑटो चालकों को अवेयर भी किया गया है। टूरिस्ट प्लेस होने के नाते देशी विदेशी पर्यटकों को सुरक्षा का खास ध्यान दिया जाएगा।



शहर में ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाने पर फोकस है। टूरिज्म, टूरिस्ट और ट्रैफिक को बेहतर करने के लिए होमगार्ड, वालंटियर के साथ स्थानीय पुलिस का भी सहयोग लिया जा रहा है। यहां आने वाले टूरिस्ट से बात कर उनको सुरक्षा का एहसास कराया जा रहा है। इसके साथ ही फीडबैक भी लिया जा रहा है।
अरीब अहमद, एसीपी ताजसुरक्षा


टूरिस्ट से लिया फीडबैक
-वियतनाम देश से ताजमहल घूमने आए पर्यटकों के समूह से टीम ने फ्र ंडली होकर बात की, अपने अनुभव शेयर किए।

-तमिलनाडु से ताजमहल देखने आए स्टूडेंट्स के ग्रुप को टीम ने फ्र ंडली होकर फीडबैक लिया। उनको ताजमहल में प्रवेश कराया गया।


-दक्षिण कोरिया से ताजमहल देखने आए टूरिस्ट के ग्रुप का पश्चिमी गेट पर स्वागत किया, उनसे फ्रेंडली होकर ताजमहल में प्रवेश कराया।

-स्पेन देश से ताजमहल देखने आए पर्यटकों के समूह को थाना ताज सुरक्षा पुलिस ने फ्रेंडली माहौल फील कराया, उन्होंने खुश होकर ताजमहल देखा।


-तमिलनाडु मदुरई से ताजमहल देखने आए पर्यटकों के ग्रुप को थाना ताज सुरक्षा की टीम ने द्वारा प्रभारी निरीक्षक तिलक राम भाटी ने फीलगुड कराया।

-केरल राज्य से ताजमहल देखने आए 100 से अधिक पर्यटकों के समूह को थाना ताज सुरक्षा पुलिस की टीम ने टूरिस्ट फ्रेंडली होकर बात की।


-हैदराबाद तेलंगाना राज्य से पर्यटकों का एक समूह ताजमहल देखने पश्चिमी गेट पर पहुंचा वहां पर नियुक्त थाना ताज सुरक्षा पुलिस की टीम ने कार्यशैली की सराहना की।

-ताजमहल पश्चिमी गेट पर आने वाले पर्यटकों के साथ थाना ताज सुरक्षा ने टीम द्वारा फ्रेंडली फील कराया, जानकारी देकर ताजमहल में प्रवेश दिलाया जा रहा है।