ताजमहल पर दिसंबर के अंतिम सप्ताह और जनवरी के प्रथम सप्ताह में छुट्टियों की वजह से पर्यटक उमड़ते हैं। इस बार सप्ताहांत (शनिवार व रविवार) के साथ क्रिसमस की छुट्टी होने से 23 दिसंबर से ही पर्यटकों का उमडऩा शुरू हो गया था। मंगलवार को सुबह से ही ताजमहल पर पर्यटक उमड़े। दोपहर 12 बजे ही ताजमहल की शिल्पग्राम और अमरूद का टीला पार्किंग फुल हो गईं। अमरूद का टीला पार्किंग का ठेका खत्म हो चुका है। एडीए के कर्मचारियों ने यहां सड़क के किनारे वाहन पार्क कराना शुरू कर दिए। शिल्पग्राम पार्किंग फुल होने पर ठेकेदार के कर्मचारियों ने गाडिय़ां मुख्य मार्ग पर खड़ी करा दीं। इससे शिल्पग्राम को आने वाले मार्ग पर वाहन फंस गए। इससे पर्यटकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। उधर, पश्चिमी गेट टिकट ङ्क्षवडो पर टिकट लेने, टर्न स्टाइल गेट पर टिकट स्कैङ्क्षनग और सुरक्षा जांच के लिए पर्यटकों को लाइन में लगकर 30 से 45 मिनट तक इंतजार करना पड़ा। मुख्य मकबरे पर जाने के लिए भी पर्यटकों को लाइन में जूझना पड़ा। दिनभर में 33 हजार 70 पर्यटक ताजमहल देखने आए। इनमें 29 हजार 974 भारतीय और 3096 विदेशी थे।

पार्किग ठेकेदार व्यवस्था के लिए लगाएं कर्मचारी

एसीपी यातायात सैयद अरीब अहमद ने बताया कि शिल्पग्राम पार्किंग के बाहर गाडिय़ां खड़ी करा दी गई थीं। जाम लगने की जानकारी मिलने पर होटल लीला पैलेस की जगह पर पार्किंग शुरू कराई गई। पार्किंग ठेकेदार को यहां व्यवस्था संभालने के लिए कर्मचारियों को भेजने को कहा गया। पश्चिमी गेट पार्किंग में एडीए कर्मचारियों की वजह से समस्या खड़ी हो रही है

ताजमहल पर पर्यटकों की स्थिति

तिथि, पर्यटक

23 दिसंबर, 37479

24 दिसंबर, 44281

25 दिसंबर, 42259

26 दिसंबर, 33070

कुल, 157089