बिजलीघर चौराहे पर जलभराव
बारिश से पहले नगर निगम ने नालों की सफाई का दावा किया था। नगर विकास विशेष सचिव एसपी पटेल ने भी हाल में निरीक्षण किया था। शासन तक क्या रिपोर्ट पहुंची यह तो अभी तक स्पष्ट नहीं किया, लेकिन शहर बारिश में दुर्दशा का शिकार हो गया। मंगलवार दोपहर में हुई तेज वर्षा से सिल्ट भरी होने के कारण नालों ने बैक मारा और सड़कों पर पानी आ गया। नगर निगम के सामने, चर्च रोड, रामनगर सहित एमजी रोड पर जगह-जगह पानी भरने से राहगीरों को मुश्किल हुई। जाम लगने से वाहन फंस गए। बिजली घर चौराहे पर पुराने हालात हो गए और शिवाजी मार्केट में पानी भरने से व्यापारियों को नुकसान हुआ।

घंटों जाम में फंसे रहे
दुकानदार समीर नोतनानी ने बताया कि दुकान के फर्श पर माल रखा था जो भीग गया। पूरे क्षेत्र में पानी भर गया, जबकि दावे नाला सफाई के किए गए। राजामंडी बाजार में पानी भरा और कुछ दुकानों में गिफ्ट, कॉस्मेटिक, बेल्ट आदि भीग गई। दुकानदार विनय कुमार ने बताया कि जलभराव हर वर्षा में संकट बनता है, लेकिन पहले से तैयार नहीं होती है। खेरिया मोड़ पर जलभराव हुआ। अयोध्या कुंज की गलियों में घुटनों तक पानी भर गया। क्षेत्र के रहने वाले अशोक कुमार ने बताया कि घरों में पानी घुसने से लोगों के कपड़े, बच्चों के खिलौने और किताबें खराब हो गईं। हेमेंद्र शर्मा ने कहा कि नाला निर्माण में देरी और लापरवाही हुई, जिससे हालात बदत्तर हो गए। आवास विकास सेंट्रल पार्क, जैन मंदिर रोड पर जलभराव होने से जाम लगा और लोग घंटों फंसे रहे।
----
कलक्ट्रेट में मुख्य कोषागार के सामने भरा पानी
कलक्ट्रेट स्थित मुख्य कोषागार के सामने जलभराव हो गया। इस दौरान कई बुजुर्ग पेंशनर गिरकर चोटिल हुए। वहां मौजूद अधिवक्ताओं और दूसरे लोगों ने उन्हें उठाया।
----
ये क्षेत्र हुए जलमग्न
एमजी रोड पर नगर निगम के सामने, रावली मंदिर के सामने, चर्च रोड, रामनगर कालोनी, न्यू राजामंडी कालोनी, राजामंडी बाजार, बाग मुजफ्फर खां, सेंट जोंस चौराहे, शिवाजी नगर, शिवाजी मार्केट, बिजली घर चौराहा, खेरिया मोड़, अयोध्या कुंज, आवास विकास सेंट्रल पार्क रोड आदि।
----
करते रहे वाट््सएप, नहीं पहुंची निगम की टीम
राजामंडी बाजार के अध्यक्ष अशोक जसवानी ने बताया कि नालों की सफाई अधूरी हुई, जिससे बाजार में जलभराव हो गया। दुकानों में पानी घुसने से सामान खराब हुआ। निगम के वाट््सएप नंबर पर फोटो भेजे गए, लेकिन टीम नहीं आई। शिवाजी मार्केट के दुकानदार विनय ने बताया कि दुकानों में पानी घुसा, जिसके फोटो व्हाट््सएप नंबर पर भेजे, लेकिन घंटों तक टीम नहीं आई। निगम द्वारा सोमवार को ही नंबर जारी किए गए थे।
----
ये हैं व्हाट्सएप नंबर
9068133345, 8272854914
------------------
तेज वर्षा के कारण कई क्षेत्रों में जलभराव की शिकायत मिली थी। टीम को लगाकर पानी निकलवाया गया है। जलभराव न हो इसकी व्यवस्था की जा रही है।
एसपी यादव, अपर नगरायुक्त

इस तरह रहा टेम्प्रेचर

मैक्सिमम टेम्प्रेचर 36 डिग्री सेल्सियस
मिनिमम टेम्प्रेचर 28.5 डिग्री सेल्सियस


--------------
बारिश में खोदाई, ग्रीन गैस पर 4.78 लाख का जुर्माना

- ट्रांसपोर्ट नगर में हाईप्रेशर लाइन डालने के लिए खोदाई के दौरान थी टूटी
- बवाग ने भी छह दिन नहीं ली सुध, बदबू से परेशान हुए दुकानदार

आगरा। ग्रीन गैस लिमिटेड ने वर्षा के दिनों में हाईप्रेशर लाइन डालने के लिए खोदाई की और सीवर लाइन तोड़ दी थी। इसके बाद अपना कार्य होने से भी इन्कार कर दिया था। इसके बाद हाईप्रेशर लाइन डालने की पुष्टि हुई थी। ग्रीन गैस द्वारा खामी छुपाने की जानकारी और वर्षा में लोगों की ङ्क्षजदगी खतरे में डाल खोदाई करने, सीवर लाइन तोडऩे पर 4.78 लाख रुपए जुर्माना लगाया गया है।

बीमारी फैलने का भी खतरा
टीपी नगर में दो सप्ताह से ग्रीन गैस का कार्य चल रहा है। कंप्रेस्ड नेचुरल गैस स्टेशनों को आपूर्ति देने के लिए पूरे शहर में हाईप्रेशर लाइन बिछाई जा रही हैं। इसके लिए टीपी नगर में इंटरलाङ्क्षकग और सड़क का कुछ हिस्सा खोद लाइन डाली जा रही थी। इस दौरान सीवर लाइन क्षतिग्रस्त हो गई और पूरे क्षेत्र में खोदाई वाले स्थानों पर दूषित जलभराव हो गया। दुकानदार विमलेश कुमार ने बताया कि एक सप्ताह से अधिक हो गया, लेकिन गड्ढे ऐसे ही है और दूषित जलभराव के कारण दुकानों पर बैठना मुश्किल है। ग्रीन गैस के कार्य के दौरान लाइन टूट गई, लेकिन बवाग कंपनी भी मरम्मत नहीं करा पा रही है। इससे बीमारियां फैलने की आशंका बनी हुई है। दुकानदार मनोज गुप्ता ने बताया कि जिम्मेदार आंखें मूंदे बैठे हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं हो पा रहा है। दुकान पर ग्राहक रुकने को तैयार नहीं होते और पूरे दिन बैठने में मुश्किल होती है। सीवर लाइन की मरम्मत नहीं होने से मुश्किल है। नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने बताया कि ग्रीन गैस पर 4.78 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। सीवर लाइन की तत्काल मरम्मत के निर्देश दिए गए हैं।