ठंडी हवा से बढ़ गई गलन
शहर में मंगलवार को सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा था। मंगलवार रात घने कोहरे की चादर छाई थी। कोहरा झड़ रहा था, जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई। बुधवार सुबह भी शहर में कोहरे व धुंध का असर देखने को मिला। खुले स्थानों और हाईवे पर विजिबिलिटी प्रभावित रही, जिससे वाहनों की गति पर ब्रेक लगा। ठंडी हवा निरंतर चलने से गलन बढ़ गई। दोपहर दो बजे के बाद सूरज ने दर्शन दिए। बादलों की वजह से धूप में तेजी नहीं रही। धूप में खड़े होने पर भी लोग कांपते रहे। शाम को स्थिति और खराब हो गई।

ये रहा टेम्प्रेचर
बुधवार को मिनिमम टेम्प्रेचर 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि मैक्सिमम टेम्प्रेचर 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 9 डिग्री कम रहा। मौसम विज्ञानी मो। दानिश ने बताया कि आगामी तीन दिन में मिनिमम व मैक्सिमम टेम्प्रेचर स्थिर रहेंगे। 21 जनवरी से मिनिमम टेम्प्रेचर में गिरावट आएगी। कोहरा छाएगा और गलन अधिक रहेगी।

टेम्प्रेचर की स्थिति (डिग्री सेल्सियस में)
डेट, मैक्सिमम टेम्प्रेचर, मिनिमम टेम्प्रेचर
16 जनवरी, 11.2, 6.6
17 जनवरी, 13.0, 5.5

सातवें स्थान पर रहा आगरा
प्रदेश के ठंडे शहरों में बुधवार को आगरा सातवें स्थान पर रहा।

1. मुजफ्फरनगर, 3.8 डिग्री सेल्सियस
2. फतेहगढ़ व नजीबाबाद, 4 डिग्री सेल्सियस
3. मेरठ, 4.3 डिग्री सेल्सियस
4. मुरादाबाद, 4.5 डिग्री सेल्सियस
5. कानपुर, 5 डिग्री सेल्सियस
6. फतेहपुर, 5.2 डिग्री सेल्सियस
7. आगरा, 5.5 डिग्री सेल्सियस


-----------

बच्चों को सता रही सर्दी

- गलन भरी सर्दी में बच्चों को निमोनिया की समस्या, खांसी से सो नहीं पा रहे बच्चे

आगरा। सर्दी नवजात के लिए घातक हो रही है। तेज बुखार के साथ ही पसली चलने की समस्या के साथ बच्चे सरकारी और निजी अस्पताल में पहुंच रहे हैं। खांसी के कारण बच्चे पूरी नहीं नहीं ले पा रहे हैं।

सुबह कम होता है टेम्प्रेचर
सुबह के साथ दिन का तापमान कम हो गया है, शीतलहर भी चल रही है। इससे नवजात को सर्दी जुकाम और बुखार के साथ ही तेज बुखार की समस्या हो रही है। समय से इलाज ना कराने पर निमोनिया की समस्या हो रही है। एसएन के बाल रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ। नीरज यादव ने बताया कि तीन वर्ष तक के बच्चों को वायरल संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। तेज बुखार के बाद सांस लेने में परेशानी हो रही है।

ब्लड प्रेशर बढऩे से शरीर में दर्द
सर्दी में हृदय रोगियों का ब्लड प्रेशर भी बढऩे लगा है। एसएन के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ। सुशील ङ्क्षसघल ने बताया कि सर्दी में ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है। सिर में दर्द हो, बेचैनी, घबराहट हो रही है, तो डॉक्टर से परामर्श ले लें, ब्लड प्रेशर की डोज बढ़ानी पड़ सकती है।


ये करें
- लकड़ी ना जलाएं, ऑयल हीटर इस्तेमाल करें
- कमरे का तापमान 24 से 25 डिग्री के बीच रखें
- हवा चलने पर बच्चों को घर से बाहर न निकालें
- ज्यादा देर तक बच्चों को न सोने दें
- घर पर बने पौष्टिक आहार दें
- गर्म पेय पदार्थों का सेवन कराएं