20 वर्षों से यहां ऐसी ही स्थिति
क्षेत्रीय निवासी अंजू ने बताया कि बाहर सड़क पर पानी की लाइन है। लेकिन गली में बने घरों में कनेक्शन नहीं दिया गया है। लोगों ने चंदा कर एक लाइन खींची है, जिस नल से पूरा क्षेत्र पानी भरता है। रवि बताते हैं कि यहां 20 वर्षों से यही स्थिति है। पहले तो सड़क से पानी भरकर लाना पड़ता था। अब लोगों ने अपने खर्चे से लाइन अंदर तक बिछवाई है। इसी नल से अब पूरा क्षेत्र पानी भरता है। क्षेत्रीय निवासी भीमसेन ने बताया कि क्षेत्र में 200 से अधिक घर हैं। यहां पानी की किल्लत का सामना करना पड़ता है। जेई आशीष ने बताया कि क्षेत्र में अगर पाइपलाइन नहीं है तो इसे दिखवाया जाएगा। समस्या का समाधान कराया जाएगा।


100 वार्ड हैं शहर में
1.80 लाख कनेक्शन हैं
1100 किमी लाइन बिछाई गई
350 एमएलडी गंगाजल पालड़ा से शहर को मिलता है
2 वाटरवक्र्स, जीवनी मंडी और सिकंदरा


रोज 8-10 पहुंचती है कंप्लेन
जलकल की ओर से शहर को चार जोन में बांटा गया है। इसमें छत्ता, हरीपर्वत, लोहामंडी और ताजगंज शामिल हैं। हर जोन में रोज एक से दो शिकायतें लीकेज की पहुंचती है। जिसे जलकल की टीम की ओर से दुरुस्त कराया जाता है।




गली में सिर्फ एक ही नल है। इसी पर पानी भरने के लिए निर्भर रहना पड़ता है। पूरा क्षेत्र इसी नल पर पानी भरता है। यहां घरों में पानी के कनेक्शन नहीं है।
पूनम, क्षेत्रीय निवासी

बतासे वाली गली में घरों में पानी के कनेक्शन नहीं है। कई बार इसके लिए गुहार लगाई गई, लेकिन कोई समस्या का समाधान नहीं हुआ है।
भीमसेन, क्षेत्रीय निवासी

-------------------------------
फोटो मनोज जी के पास जीएम जलकल के नाम से


राजनगर में गंदे पानी की सप्लाई देखने पहुंचे जीएम

- क्षेत्रीय लोगों ने गंदे पानी की समस्या के बारे में बताया

आगरा। राजनगर में पिछले कई दिनों से हो रही गंदे पानी की सप्लाई देखने जीएम जलकल कुलदीप सिंह बुधवार को क्षेत्र में पहुंचे। कई घरों में जाकर सप्लाई को देखा। क्षेत्रीय लोगों से बातचीत कर गंदे पानी की सप्लाई के बारे में जानकारी ली। गौरतलब है कि दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने राजनगर में गंदे पानी की समस्या को 'जीएम साहब, क्या ये है गंगाजल?Ó शीर्षक के नाम से प्रमुखता से उठाया था। जिस पर संज्ञान लेते हुए जलकल अधिकारी क्षेत्र में पहुंचे।

कनेक्शन में दिक्कत के चलते घरों में गंदा पानी
क्षेत्रीय पार्षद बंटी माहौर ने बताया कि जीएम कुलदीप सिंह सुबह क्षेत्र में पहुंचे थे। गंदे पानी की समस्या के बारे में उन्हें बताया गया। उनका कहना था कि कहीं कनेक्शन में दिक्कत के चलते घरों में गंदा पानी आ रहा है। इस समस्या को दिखवाया जाएगा। जेई रंजीत ने बताया कि क्षेत्र में कई घरों को चेक किया गया है। गंदे पानी की समस्या के समाधान के लिए टीम लगाई गई है। टीम क्षेत्र में कार्य कर रही है। जल्द समस्या का समाधान करा दिया जाएगा।