बिजली घर, छीपीटोला में वन वे ट्रैफिक
शहर में ंट्रैफिक सुधार के लिए छीपीटोला से बिजली घर के बीच वन वे रूट निर्धारित किया गया है। सभी वाहन छीपीटोला चौराहा से श्रीराम होटल की साइड से बिजलीघर चौराहा पर पहुंचेंगे, वहीं, बिजलीघर से छीपीटोला आने के लिए बालूगंज होते हुए जाएंगे। इसी तरह लोहामंडी, शाहगंज के अलावा शहर के व्यस्ततम इलाकों में भी ट्रैफिक के इस प्लान को लागू कराया जाएगा।

भीड़भाड़ वाले इलाकों में जारी रहेगा अभियान

कमिश्नर ने इसी तरह से शहर में अन्य भीड़भाड़ वाले रास्ते पर वन वे ट्रैफिक और डायवर्जन लागू करने के निर्देश दिए। इसके अलावा ऑटो और ई रिक्शा को रजिस्टर्ड कर रूट निर्धारित करने एवं रजिस्ट्रेशन ऑटो-ई रिक्शा के खिलाफ लगातार अभियान चलाने के निर्देश दिए।

वीकेंड में रहेगा स्पेशल प्लान
वीकेंड के दिनों में ताजमहल पर आने वाले पर्यटकों की भीड़ और पार्किंग की समस्या के लिए भी प्लान तैयार किया गया है। ताजमहल के पश्चिमी और पूर्वी गेट पर पार्किंग की समस्या बढ़ती जा रही है। पुरानी मंडी चौराहा से फतेहाबाद रोड की तरफ जाने वाले रोड पर मेट्रो अंडरग्राउंड होने के कारण दोनों तरफ की सड़क संकरी हो गई है जिस कारण जाम की समस्या बनी रहती है।

खाली स्थानों पर खड़े होंगे वाहन
ताजमहल के वेस्ट गेट की तरफ पार्किंग स्थल बनाने के लिए आगरा किला के सामने उद्यान विभाग की खाली जमीन पर सतही पार्किंग बनाने के निर्देश दिए। ट्रैफिक का दबाव कम करने के लिए बाहर से आने वाले पर्यटकों के बड़े वाहनों का शहर प्रवेश के लिए रुट रमाडा होटल से ताज पूर्वी गेट की तरफ़ निर्धारित करने का सुझाव दिया गया।


कमिश्नर ने पहले चरण में पुलिस प्रशासन के सहयोग से टूरिस्ट बसों के सिंगल रूट डायवर्जन के निर्देश दिए। इसका पालन कराया जा रहा है, केवल त्योहार के अवसर पर ही वन वे प्लान को लागू किया जाएगा।
सैय्यद अरीब अहमद, एसीपी, ताज सुरक्षा, ट्रैफिक


वर्जन
शहर में जाम की एक बड़ी समस्या है, जिसको लेकर नए नए प्लान बनाए जाते हैं, ये प्लान कब तक लागू रहेगा देखते हैं।
नरेन्द्र चाहर

वर्जन
ट्रैफिक लगातार बढ़ रहा है, इसका स्थाई समाधान करना होगा, लोगों को अवेेयर करना बहुत जरुरी है, जिससे वे ट्रैफिक के नियमों को समझ सकें।
राजीव वर्मा

वर्जन
ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने के लिए पुलिस है, वहीं लोगों की भी जिम्मेदारी है कि वे भी रूल्स को फॉलो करेंं।
डॉ। सत्य प्रकाश