मैसेस सेंड कर मांगे हैैकर ने रुपए
साइबर फ्रॉड ने शुक्रवार को कूरियर भेजने का झांसा देकर प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर डॉ। सुशील गुप्ता के रिश्तेदारों से रुपए ठग लिए, साइबर हैकर ने उनके व्हाट्सएप को हैक कर लिया। इसके बाद एक के बाद एक रिश्तेदार को ट्रैप में फंसाना शुरू कर दिया। स्कूल निदेशक के साढ़े तीन हजार से अधिक रिश्तेदारों और परिचितों को मैसेज सेंड किया। इसमें अलग-अलग लोगों को इमरजेंसी बताकर नंबर सेंड कर 45 हजार रुपए की डिमांड की गई थी।


हैकर ने इनसे ठगे 95 हजार रुपए
साइबर फ्राड ने प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के निदेशक सुशील गुप्ता का व्हाट्सएप हैक करने से पहले उनको बताया कि मुंबई से आपका कूरियर आना है, जहां उनके रिश्तेदार भी रहते हैं। इसके बाद 3500 से अधिक लोगों को मैसेज भेजकर रकम मांगी। जिसमें हैकर ने 7439837451 नंबर को सेंड किया। खुद को सूरज चौहान बताया और रुपए डालने के लिए इमरजेंसी का हवाला दिया। तब उनके रिश्तेदार ने इमरजेंसी को समझकर दिए गए नंबर पर रुपए सेंड कर दिए।

कंप्लेन के बाद व्हाट्सएप कराया बंद
स्कूल निदेशक के रिश्तेदार ने 95 हजार रुपए ट्रांसफर भी कर दिए। बाद में उन्हें ठगी का पता चला। साइबर सेल में शिकायत के बाद व्हाट्सएप बंद करा दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दिनभर निदेशक लोगों को कॉल करके यही बताते रहे कि व्हाट्सएप हैक कर लिया गया है। किसी तरह के झांसे में नहीं आएं। इससे अधिकतर लोग अलर्ट हो गए, जबकि कुछ लोग सच्चाई जानने में जुट गए।

बताए नंबर पर कॉल जो हुआ व्हाट्सएस हैक
डॉ। सुशील गुप्ता नेहरू नगर में रहते हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को दोपहर 12 बजे एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा आपका कूरियर आया है। कर्मचारी घर ढूंढ रहा है। वह कॉल नहीं कर सकता है। आपको मैसेज किया है। उसमें नंबर है। आप उसे कॉल कर लो। उन्होंने कॉल 401,7890432938 पर कॉल किया लेकिन किसी ने रिसीव नहीं किया। उन्होंने 3 बार कॉल किया, बाद में उनका व्हाट्सएप हैक हो गया। पिन मांगे जाने की वजह से खुल नहीं सका।


मैसेज पर आने लगे लोगों को कॉल्स
वह कुछ समझ पाते, उससे पहले ही लोगों के कॉल आने लगे। पूछा जाने लगा कि आपको 45 हजार रुपए की नीड है। आपके व्हाट्सएप नंबर से मैसेज आया है, जिसमें आबिद हुसैन और सूरज चौहान के नाम से यूपीआईडी पर रकम ट्रांसफर करने का आग्रह किया गया है।

पुलिस से की फ्रॉड की शिकायत
डॉ। सुशील गुप्ता ने पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद लोगों को कॉल कर व्हाट्सएप हैक होने के बारे में बताया। मगर, तब तक उनके उज्जैन में रहने वाले साले अनिल ने रकम जमा कर दी। उनसे पहले 45 हजार रुपए लिए गए। बाद में 50 हजार रुपए की और नीड बताकर रुपए जमा करा लिए। बाद में उन्होंने कॉल करके पूछा तो ठगी की जानकारी मिली। उन्होंने पुलिस को कॉल कर कंप्लेन की।


बॉक्स
अनजान कॉल को न करें रिसीव
अनजान नंबर से कॉल करने वालों के बारे में पहले जानकारी कर लें। अगर, कोई मैसेज भेजकर रुपए मांगता है तो उस व्यक्ति के नंबर पर कॉल करके पता जरूर करें, जिसके नाम से रकम मांगी जा रही है। साइबर ठगी होने पर नजदीक के पुलिस थाने में शिकायत करें। साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।



सइबर फ्रॉड ठगी के नए-नए तरीके अपना रहे हैं, ऐसे में अलर्ट रहने की जरुरत है, सोशल मीडिया पर किसी भी अंजान नंबर और मैसेज को फॉलो न करें, किसी भी तरह के लालच से दूर हैं।
सूरज राय, डीसीपी सिटी