- लॉकडाउन में थमा क्राइम का ग्राफ, अनलॉक में अपराधिक घटना रोकने को पुलिस सतर्क

आगरा। लॉकडाउन में जहां आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लग गया, वहीं अनलॉक में तेजी से लूट, हत्या, चेारी के मामले सामने आए। ऐसे में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया। जिसके तहत अपराधियों पर शिकंजा कसा गया। इस अभियान को एसएसपी द्वारा ऑपरेशन क्लीन का नाम दिया गया है।

क्राइम पर रहा कंट्रोल

लॉकडाउन में लूट, चोरी और हत्या की वारदातों पर ब्रेक लगा है। इसका कारण पुलिस की जगह-जगह चेकिंग, बैरियर और कोरोना संक्रमण का डर भी रहा है। जिसने आपराधिक घटनाओं पर कंट्रोल करने का कार्य किया है।

व्यापारिक प्रतिष्ठान रहे पूरी तरह बंद

लूट और चोरी की घटनाओं का ग्राफ कम होने का एक कारण पब्लिक मूवमेंट का कम होना भी रहा। लॉकडाउन के दौरान व्यापारिक गतिविधियों पर पूरी तरह अंकुश लग गया। इसका परिणाम यह रहा कि अप्रैल और मई में लूट की सिर्फ दो घटनाएं ही सामने आई। वहीं चोरी की घटनाएं अप्रैल में आठ और मई के महीने में 20 रहीं। लॉकडाउन में आठ हत्याएं हुई, वहीं अनलॉक में पांच हत्या की वारदातें सामने आई हैं।

पुलिस के पास है बदमाशों की डिटेल

अनलॉक में क्राइम पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने भी पूरी तैयारी कर ली है। ऑपरेशन क्लीन चलाया जा रहा है। जिसके तहत अपराधियों पर नकेल कसी जा रही है। पूर्व में जेल गए और जमानत पर आए शातिरों का थाना पुलिस द्वारा उनके घरों पर जाकर सत्यापन किया गया है। वर्तमान में वह क्या कर रहे हैं, कहां पर रह रहे हैं, इसकी जानकारी पुलिस के पास है। जिससे लूट, चोरी और हत्या की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लग सके।

पिछले तीन वर्षो में सामने आए लूट के मामले

वर्ष 2020 2019 2018

जनवरी 3 5 24

फरवरी 5 9 27

मार्च 5 8 19

अप्रैल 1 5 20

मई 2 13 8

पिछले तीन वर्षो में हुई चोरी

वर्ष 2020 2019 2018

जनवरी 114 208 268

फरवरी 136 159 146

मार्च 85 138 189

अप्रैल 8 134 198

मई 20 151 161

लॉकडाउन में हत्याएं

08

अनॅलॉक में हत्याएं

05

लॉकडाउन उलंघन पर दर्ज केस

2114

अनलॉक में दर्ज केस

84

लॉकडाउन उल्लंघन पर गिरफ्तारी

2390

अनलॉक में नियमों के उल्लंघन पर अरेस्टिंग

157

क्राइम की वारदातों को रोकने के लिए ऑपरेशन क्लीन अभियान चलाया जा रहा है। अपराधियों की लिस्ट तैयार की गई है। अब तक दर्जनों ईनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। लूट और चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की एसओजी, क्राइम ब्रांच और स्वाट टीम मिलकर अपराधियों की धरपकड़ को अंजाम दे रहे हैं।

बबलू कुमार, एसएसपी