-हरीपर्वत पुलिस ने गैंग के ग्वालियर के रहने वाले एक सदस्य को दबोचा

-मामा है सरगना, नार्थ-ईस्ट और नेपाल में बेचते थे चोरी की गाडि़यां

आगरा: हाईटेक वाहन चोर गैंग सॉफ्टवेयर की मदद से कारों के लॉक खोलता था। इसके बाद उनके फर्जी दस्तावेज तैयार करके नेपाल और नार्थ-ईस्ट के राज्यों में बेच देता था। हरीपर्वत पुलिस ने गिरोह के एक सदस्य को दबोच लिया।

पुलिस के अनुसार आरोपित का नाम भूपेंद्र सिंह चौधरी है। वह ग्वालियर के थाना हजीरा क्षेत्र के बिरला नगर का रहने वाला है। उसके दो साथी मामा और ऋषभ निवासी बाराबंकी फरार हो गए। भूपेंद्र ने पूछताछ में बताया कि गिरोह का सरगना ग्वालियर निवासी मामा है। वह पहले किसी कार कंपनी में काम कर चुका है। सरगना मामा के पास एक सॉफ्टवेयर है। इसकी मदद से वह किसी भी कार के सेंसर को टै्रक करके उसका लॉक खोल लेता था। उनके निशाने पर चार पहिया लग्जरी वाहन होते थे। गाडि़यों को चोरी करने के बाद गैंग के लोग उसे ग्वालियर में ले जाकर फर्जी दस्तावेज तैयार करते थे। वहां से गाडि़यों को गोरखपुर होते हुए नेपाल और नार्थ-ईस्ट के राज्यों में ले जाकर बेच देते थे। नार्थ-ईस्ट के राज्यों में लग्जरी वाहनों के अच्छे दाम मिल जाते थे। इंस्पेक्टर हरीपर्वत अजय कौशल ने बताया कि आरोपित पुष्पेंद्र को बाराबंकी से किया है। उससे हरीपर्वत क्षेत्र से चोरी की गई कार बरामद की है।