आगरा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को आगरा में एयर क्वालिटी इंडेक्स एक्यूआई 200 रहा, जो कि शुक्रवार के एक्यूआई 172 से अधिक था। हवा में अति सूक्ष्म कणों की मात्रा अधिक घुली रही। वायु गुणवत्ता मध्यम स्थिति में रही। देश के प्रदूषित शहरों में आगरा 11वें और प्रदेश में छठे स्थान पर रहा। देश में भिवाड़ी और प्रदेश में लखनऊ सबसे प्रदूषित रहे।

चार गुना अधिक रही मात्रा

सीपीसीबी प्रतिदिन शाम को संजय प्लेस स्थित आटोमेटिक मॉनीटरिंग स्टेशन पर एकत्र आंकड़ों के आधार पर आगरा में वायु गुणवत्ता की स्थिति पर रिपोर्ट जारी करता है। सीपीसीबी के तय मानकों के अनुसार वायु गुणवत्ता एक्यूआई 0-50 तक रहने पर अच्छी, 51-100 तक रहने पर संतोषजनक, 101-200 तक रहने पर मध्यम रहती है। शुक्रवार को हवा में घुले अति सूक्ष्म कणों की अधिकतम मात्रा मानक 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर के चार गुना से अधिक रही। कार्बन मोनोआक्साइड की अधिकतम मात्रा मानक चार माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर के 16 गुना से अधिक रही। इससे हृदय, फेफड़े और सांस के रोगियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

शहरों में यह रही स्थिति

1, भिवाड़ी, 264

2, लखनऊ, 250

3, बागपत, 233

4, बुलंदशहर, 230

5, मुरादाबाद, 225

6, यमुनानगर, 220

7, मेरठ, 217

8, धौरेरा, गाजियाबाद, 212

9, नंदेसारी, 209

10, फरीदाबाद, मानेसर 203

11, आगरा, 200

यह रही प्रदूषक तत्वों की स्थिति

शनिवार

प्रदूषक तत्व, अधिकतम, न्यूनतम, औसत

कार्बन मोनोऑक्साइड, 27, 67, 42

नाइट्रोजन डाई-ऑक्साइड, 25, 65, 47

ओजोन, 2, 272, 99

अति सूक्ष्म कण, 82, 293, 200

शुक्रवार

प्रदूषक तत्व, अधिकतम, न्यूनतम, औसत

कार्बन मोनोआक्साइड, 8, 116, 51

नाइट्रोजन डाई-ऑक्साइड, 17, 55, 36

सल्फर डाई-ऑक्साइड, 5, 103, 47

ओजोन, 4, 64, 34

अति सूक्ष्म कण, 83, 253, 172