आगरा। रालोद राष्ट्रीय लोकदल ने हाथरस के बुलगढ़ी में रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी एवं प्रतिनिधिमंडल पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज के विरोध में बुधवार को दीवानी चौराहे पर धरना-प्रदर्शन कर विरोध जताया। चौराहे पर स्थित पूर्व प्रधानमंत्री चौ। चरण सिंह की प्रतिमा के समक्ष रालोद की जिलाध्यक्ष डॉ। मालती चौधरी के नेतृत्व में लाठीचार्ज की निंदा करते हुए यूपी सरकार की बर्खास्तगी की मांग करते हुए राज्यपाल के नाम एसीएम प्रथम विनोद चौधरी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश सरकार नफरत की राजनीति कर रही है। रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी के विरुद्व निर्ममतापूर्वक लाठीचार्ज कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराना बेहद अलोकतांत्रिक है। योगी सरकार जनभावनाओं का गला घोंटना चाहती है। इसके लिए रालोद गांधीवादी तरीके से अपनी आवाज बुलंद करता रहेगा। उन्होंने प्रदेश सरकार को बर्खास्त करने की मांग राज्यपाल से की। इस दौरान धरना-प्रदर्शन करने वालों में देवेन्द्र चौधरी, डॉ। नेत्रपाल सिंह, मान सिंह, गंगाराम, डोरीलाल आदि मौजूद रहे।