-केंद्र सरकार के आदेश और एडवाइजरी का पालन करेंगे होटल

आगरा: ताजनगरी में कोरोना की दस्तक के बाद हर ओर दहशत काबिज है। टूरिज्म इंडस्ट्री पर कोरोनावायरस का बड़ा असर पड़ा है। जिसके बाद टूरिज्म इंडस्ट्री संक्रमण से लड़ने के लिए सक्रिय हो गई है। शुक्रवार को टूरिज्म गिल्ड के पदाधिकारियों ने होटेल क्रिस्टल सरोवर में बैठक कर कोरोना से लड़ने की रणनीति बनाई। टूरिज्म गिल्ड के अध्यक्ष हरी सुकुमार ने बताया कि इंडस्ट्री अलर्ट मोड में है और केंद्र सरकार के सभी आदेशों और एडवाइजरी का पालन करेगी।

अफवाहों पर न दें ध्यान

बैठक में होटल क्रिस्टल सरोवर के महाप्रबंधक विवेक महाजन ने कहा कि सभी लोगों को कोरोना वायरस से डरना नही लड़ना है। शहर में इस समय अफवाहों का बाजार गर्म है, लोग अफवाहों पर ध्यान न दे। उन्होंने कहा कि हम लोग केंद्र सरकार के आदेशों के साथ-साथ जिला प्रशासन की सभी एडवाइजरी का अनुपालन कर रहे हैं। होटल में आने वाले मेहमानों को पहले हमारे स्टाफ के द्वारा चेकअप किया जा रहा है, उसके बाद सेनिटाइजर का इस्तेमाल किया जा रहा है। टूरिज्म गिल्ड के अध्यक्ष हरी सुकुमार ने बताया कि सभी होटल पूरी जांच पड़ताल के बाद मेहमानों को होटल में प्रवेश दे रहे है। शहर के सभी होटलों में बुकिंग चालू है, और शादी के कार्यक्रम भी चल रहे है। गिल्ड के सचिव राजेश शर्मा, उपाध्यक्ष राजीव सक्सेना आदि इस दौरान मौजूद थे।