इकलौता बेटा है.

पंकज पुत्र रामकिशन डी ब्लॉक कालिन्दी बिहार एत्माउद्दौला का है। पंकज परिवार में अकेला बेटा है। पंकज की गलत सोहबत में रहकर खराब आदतों में पड़ चुका हैं। उसने पढ़ाई छोड़ दी है। घर में रखी छोटी-बड़ी चीजों को मौक ा मिलते ही पार कर देता है। माता-पिता उसकी हरकतों से आजिज हो चुके हैं।

जुए के लिए मांगता है रुपए

संडे को तो पंकज ने सारी सीमाए तोड़ दी। पिता से जुए के लिए रुपए मांगने लगा। पिता ने रुपए देने से मना कर दिया तो वह बदतमीजी पर उतर आया। मां और पिता ने बेटे को सबक सिखाने को लिए पुलिस की धमकी दी। लेकिन, पंकज ने परिजनों को डराने के लिए कमरे में बंद होकर कपड़ों में आग लगा ली।

दरवाजा तोड़ कर निकाला

कमरे में धुआं उठता देख घर में कोहराम मच गया। परिजनों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। पड़ोसियों ने कमरे का दरवाजा खोलने के लिए कहा। पंकज ने दरवाजा नहीं खोला। लोगों की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने फायर विभाग को भी खबर कर दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला।

दो दमकलें पहुंची

पुलिस की सूचना पर आनन-फानन में फायर विभाग की दो दमक लें पहुंच गईं। कमरे में आग की लपटें बढ़ गई। फायर पुलिस ने कमरे की दीवार तोड़कर आग पर काबू पाया। एसो जेएन अस्थाना ने बताया युवक को हिरासत में लिया है।