आगरा(ब्यूरो)। पुलिस उपायुक्त नगर व नोडल अधिकारी अंबेडकर जयंती प्रकोष्ठ विकास कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में बताया कि सुरक्षा को लेकर रोड मैप तैयार कर लिया गया है। जिस क्षेत्र से शोभायात्रा गुजरेगी वहां के संबंधित थानाध्यक्ष की यह जिम्मेदारी होगी कि वह शोभायात्रा उस क्षेत्र से सकुशल गुजरे। शोभायात्रा निकलते समय दुकानों व छतों पर विशेष ध्यान रखा जाएगा। एक जोन में 15 झांकियां रखी गई हैं। सुपर जोन में एडीएम स्तर के अधिकारियों की सुरक्षा व्यवस्था में ड्यूटी लगाई गई है। शोभायात्रा प्रारम्भ होने के दौरान अग्निशमन विभाग की एक गाड़ी शोभायात्रा के आगे रहेगी। एंबुलेंस व क्रेन भी रहेंगी। विभिन्न स्थानों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी।

दूसरे दिन पहुंचेगी भीमनगरी
बैठक में अपर पुलिस आयुक्त ने शोभायात्रा के दौरान संबंधित पुलिसकर्मियों के ड्यूटी प्वॉइंट एक बार चेक करने के भी निर्देश दिए। शोभायात्रा के दौरान वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। शोभायात्रा अंबेडकर भवन कटरा गडरियान काजीपाड़ा से शुरू होकर नगर में घूमकर अगले दिन सुबह 10 बजे के लगभग पंचशील कॉलोनी दौरेठा थाना क्षेत्र शाहगंज पर पहुंचेगी। शोभायात्रा में लगभग 90 झांकियों, अखाड़े, घोड़े, 20 बैंड एवं रथ रहेंगे। शोभायात्रा के मार्ग की लंबाई लगभग 16 कि मी होगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (नगर) अनूप कुमार, नगर मजिस्ट्रेट आनन्द कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

शोभायात्रा पर नजर
- 90 झांकियां होंगी शामिल
- अखाड़े, घोड़े, रथ भी रहेंगे
- 20 बैंड देंगे प्रस्तुति
- करीब 16 कि मी का होगा शोभायात्रा रूट
- 6 जोन में बांटी गई है शोभायात्रा
- 1 जोन में होंगी 15 झांकियां