आगरा(ब्यूरो)। इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट समीर गुप्ता विभव ने बताया कि कॉन्फ्रेंस में देशभर से 1500 आर्किटेक्ट शामिल होंगे। इनमें देश-दुनिया के जाने-माने वास्तु विशेषज्ञों के अलावा बिल्डर्स, रियल एस्टेट डवलपर्स, निर्माण उद्योग से जुड़े अन्य प्रोफेशनल्स शामिल होंगे। समीर गुप्ता ने बताया कि पूरे देश की आर्किटेक्ट एसोसिएशन और निर्माण उद्योग से जुड़े अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों को भी कॉन्फ्रेंस में सहभागिता के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।

कल के लिए वास्तु पर करेंगे विचार साझा
एसोसिएशन के सचिव अमित जुनेजा ने बताया कि तीन दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में उपलब्ध विश्व स्तरीय प्लेटफॉर्म पर आर्किटेक्चरल फ्र टरनिटी के सदस्य नई तकनीकों और विचारों के प्रयोग पर बल देते हुए भविष्य के लिए वास्तु पर अपने सारगर्भित विचार, तकनीक, शोध, अनुभव, डिजाइंस और उपलब्धियों को साझा करेंगे। एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष अमित बघेल ने बताया कि सभी विशेषज्ञ वक्ताओं का वास्तु की सस्टेनेबिलिटी यानी स्थिरता और निरंतरता पर विशेष फोकस रहेगा और दुनियाभर में हो रहे आर्किटेक्चर के क्षेत्र में हो रही तकनीकी बदलावों के बारे में चर्चा होगी।

अतीत से भी सीखेंगे वास्तु का पाठ
आर्कीकोन-2023 के समन्वयक सुनील चतुर्वेदी और यशवीर सिंह ने बताया कि कॉन्फ्रेंस में गौरवशाली, स्वर्णिम और समृद्ध ऐतिहासिक वास्तु को विशेष रुप से शोकेस किया जाएगा।

इंटरनेशनल एग्जीबिशन भी लगेगी
समन्वयक सिद्धार्थ शर्मा और अनुराग खंडेलवाल ने बताया कि कांफ्रेंस के दौरान अभी तक की सबसे बड़ी इंटरनेशनल एग्जीबिशन भी लगाई जाएगी। इसमें 100 से अधिक नामी-गिरामी कंपनी और ब्रांड्स इनोवेटिव बिल्डिंग मैटेरियल का प्रदर्शन करेंगे। लेटेस्ट कंस्ट्रक्शन मैटेरियल पर विशेष फोकस रहेगा। इस दौरान संयुक्त सचिव आकाश गोयल, कार्यकारिणी सदस्य अजय शर्मा, अवंतिका शर्मा, अपूर्व भगत, अनुभव दीक्षित, प्रीतम सिंह, अनुज सारस्वत, राहुल गुप्ता और जसप्रीत सिंह भी जुटे हुए हैं।