आगरा(ब्यूरो)। आर्किटेक्ट एसोसिएशन ऑफ आगरा के प्रेसिडेंट समीर गुप्ता विभव ने बताया कि पूरे देश की आर्किटेक्ट एसोसिएशन और निर्माण उद्योग से जुड़े अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों को भी कॉन्फ्र ंस में सहभागिता के लिए आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर के प्रेसिडेंट आर्किटेक्ट अभय विनायक पुरोहित (नागपुर) चीफ गेस्ट होंगे।

नितिन किल्ला वाला प्रमुख स्पीकर्स के रूप में शामिल रहेंगे

सचिव अमित जुनेजा और कोषाध्यक्ष अमित बघेल ने बताया कि तीन दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में उपलब्ध विश्व स्तरीय प्लेटफार्म पर आर्किटेक्चरल फ्र टरनिटी के विशेषज्ञ सदस्य नई तकनीकों पर विचार करेंगे। उन्होंने बताया कि स्कूल आफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर दिल्ली के हेड अमित हजेला, रुड़की के वरिष्ठ शिक्षाविद एससी हांडा, कौंसिल ऑफ आर्किटेक्चर के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गजानंद राम, आईआईए यूपी के अध्यक्ष संदीप सारस्वत, जाने माने आर्किटेक्ट चरणजीत शाह, क्रिस्टोफर काल्र्स, संगीत शर्मा, शिरीष बेरी, चित्रा विश्वनाथ और नितिन किल्ला वाला प्रमुख स्पीकर्स के रूप में शामिल रहेंगे।

स्वर्णिम अतीत से भी सीखेंगे
आर्किकॉन-2023 के समन्वयक सुनील चतुर्वेदी और यशवीर सिंह ने बताया कि इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में गौरवशाली, स्वर्णिम और समृद्ध ऐतिहासिक वास्तु को विशेष रुप से शोकेस किया जाएगा। विशेषकर दुनिया के सात आश्चर्यों में से एक ताजमहल के साये में यह विमर्श और भी अर्थपूर्ण और महत्वपूर्ण हो जाएगा जब देश- दुनिया के विशेषज्ञ आज की दुनिया में ऐतिहासिक वास्तु की प्रासंगिकता पर चर्चा करेंगे।

लगाई जाएंगी 80 स्टॉल्स
समन्वयक सिद्धार्थ शर्मा और अनुराग खंडेलवाल ने बताया कि कांफ्रेंस के दौरान आगरा के इतिहास में अभी तक की सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी लगेगी। इसमें 80 स्टॉल्स पर देश- विदेश की नामी-गिरामी कंपनियां और ब्रांड्स इनोवेटिव बिल्डिंग मटेरियल और तकनीक का प्रदर्शन करेंगे।