आगरा। पुलिस ने त्योहार के मौके पर अलर्ट किया है। त्योहारी सीजन को देखते हुए तमाम ई-कामर्स कंपनियों ने सेल लगाई है। भागदौड़ भरी जिंदगी में अब लोग घर का सामान, कपड़े, जूते-चप्पल और गृह साज-सज्जा के सामान की ऑनलाइन खरीदारी करते हैं। त्योहारी सीजन आते ही साइबर ठग भी सक्रिय हो जाते हैं। कंपनियों के उत्पादों पर फर्जी ऑफर के विज्ञापन सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर होते हैं। इनके झांसे में आकर लोग ठगी के शिकार हो जाते हैं। इसलिए मोबाइल पर एसएमएस या वाट्सएप के जरिए आने वाले ऑफर लिंक से बचें और ई-कॉमर्स कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से ही खरीदारी करें।

फर्जी लिंक व वेबसाइट बनाकर कर ठगी
साइबर एक्सपर्ट पुनीत गुनानी ने बताया कि त्योहार को देखते हुए साइबर ठगों ने इन दिनों ये नया तरीका निकाल रखा है। फर्जी लिंक भेजकर आपसे फर्जी वेबसाइट एक्सेस कराई जाती है। मोबाइल हैक करके क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या यूपीआई के जरिए बैंक खाते से पैसे निकाल रहे हैं।

यह बरतें सावधानियां
-ठगी होने पर 24 घंटे के अंदर संबंधित बैंक या फिर साइबर सेल को सूचना दें।
-साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 पर फोन करें। इससे रकम ट्रांसफर होने से तत्काल रोक दी जाती है।
-जिस वेबसाइट से भुगतान कर रहे हैं उसे देख लें। क्लोन या फर्जी वेबसाइट पर नए शब्द जुड़े होंगे।
-आइटीएमएस के 538 कैमरों से बाजार की निगरानी, 250 से ज्यादा सिपाही भी तैनात


साइबर ठगी से बचने के लिए अलर्ट जारी किया है, त्योहार के सीजन पर सस्ते ऑफर के लालच में आकर लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं।
सुल्तान सिंह, प्रभारी साइबर सेल