आगरा। हरीपर्वत पुलिस ने शुक्रवार को संजय पैलेस कोसमोस मॉल पर बैरियर लगा कर चेकिंग की जा रही थी। पुलिस को जानकारी मिली कि सवारियों के साथ ठगी और लूट की वारदात करने वाले टीपी नगर पुल के नीचे खड़े हैं। इस पर थाना प्रभारी अरविंद सिंह के नेतृत्व में टीम ने शातिरों को घेरना शुरू कर दिया। छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।


किराए पर लेते थे ऑटो
शातिर धर्मेन्द्र, अजय, मुन्ना, वीरू, अमन और राहुल ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उन्होंने रामबाग चौराहे से एक महिला को एत्मादपुर के लिए बैठाया था, रास्ते मेें उसका पर्स चोरी कर लिया। वहीं एक महीने पूर्व गाड़ी चोरी की थी, रोशन कॉम्पलैक्स किनारी बाजार में बेच नहीं पाए, इसी तरह एक महीने पूर्व एक महिला को ट्रांसपोर्ट नगर के लिए बैठाया था, उसको गुमराह कर कीमती जेवर कागज में बांधकर अपने पास रख लिए, उसको दूसरी पुडिय़ा दी, इसी तरह एक के बाद एक कर दर्जनों वारदात को अंजाम दिया। वारदात में वह किराए पर ऑटो का इस्तेमाल करते थे।

इस तरह करते थे वारदात
शातिर धर्मेन्द्र और अजय ने बताया कि वह ऑटो को लेकर शहर के अलग-अलग स्थानों पर शिकार की फिराक में रहते हैं, इस दौरान एक साथी ऑटो चलाता है, जबकि अन्य साथी ऑटो में अलग-अलग स्थानों से सवारी बनकर बैठते हैं। ऐसे सवारी को भी यकीन हो जाता था कि उसके साथ अन्य सवारियां भी बैठी हैं। वारदात को अंजाम देने से पहले एक सवारी की बीमारी का बहाना बनाकर पर्स या सोने के जेवर गायब करते हैं, वहीं ऑटो में तेज लाउड स्पीकर बजाकर भी सवारियों का माल साफ करते थे।

पकड़े गए टप्पेबाज
-धर्मेन्द्र पुत्र श्यामबाबू, निवासी अभयपुरा थाना मलपुरा।
-अजय पुत्र नबाब सिंह निवासी कौशलपुर थाना न्यू आगरा
-मुन्ना पुत्र मदन निवासी जाटव बस्ती रेलवे लाइन सिकंदरा
-वीरू पुत्र भरत निवासी पुरानी आबादी थाना सिकंदरा
-अमन पुत्र नरेन्द्र निवासी गुरुतेगबहादुर कॉलोनी थाना सिकंदरा
-राहुल पुत्र सुरेश निवासी कौशलपुर थाना न्यू आगरा

आरोपी टप्पेबाजों से बरामदगी
एक मोबाइल फोन, जोड़ी टॉप्स पीली धातु, जोड़ी झुमकी पीली धातु, दो अंगूठी, चांदी की पाजेब, एक चार पहिया वाहन, एक ऑटो बरामद किया है।


शहर में ऑटो चलाने के दौरान वारदात को अंजाम देने वाले शातिरों को गिरफ्तार किया है, छह लोग गैंग बनाकर सवारियों से लूट करते थे। उनके पास से वारदात का सामान भी बरामद किया गया है।
विकास कुमार, एसपी सिटी