आगरा(ब्यूरो)। सिकंदरा गुरुद्वारा गुरु का ताल के सामने हाल ही में दर्दनाक हादसा हुआ था। दो ट्रकों के बीच में ऑटो चकनाचूर हो गया था। ऑटो में बैठी सवारियों को चीखने तक का मौका नहीं मिला था। छह लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने 'जानेलवा बना हाईवेÓ नाम से कैंपेन चलाया। इसमें हाईवे पर हादसे के पीछे क्या वजह हैं? हाईवे की मुख्य लेन में किस तरह बसें खड़ी रहती हैं? बिना ड्रेस के किस तरह ऑटो ड्राइवर नियमों को ताक पर रख रहे हैं? ऑटो में ठंूस-ठंूस कर किस तरह सवारियों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है? आदि मुद्दों पर खबरें प्रकाशित की थीं। जिसका संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागों ने कार्रवाई शुरू कर दी है, जिससे हादसों को रोका जा सके।

आईएसबीटी के सामने नहीं खड़े होने दी बस
आईएसबीटी पर हाईवे के सामने बसों का जमावड़ा रहता है। बसें इस कदर हाईवे को घेरे रहती हैं कि फ्लाईओवर से नीचे उतरने वाले भारी वाहनों के लिए रास्ता तक नहीं बचता। इसके चलते यहां जाम लगने के साथ हादसे की भी आशंका बनी रहती है। बुधवार को सुबह से ही यहां रोडवेज कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई। भगवान टॉकीज की ओर से आने वाली किसी भी रोडवेज बस को हाईवे पर नहीं खड़ा होने दिया गया। उन्होंने आईएसबीटी पर भेजा गया। इसी तरह डग्गेमार वाहन भी हाईवे पर खड़े नहीं दिखे। जबकि यहां रोडवेज बस के साथ डग्गेमार वाहनों का जमावड़ा रहता है।

परमिट कहीं का, दौड़ रहे कहीं
एआरटीओ प्रवर्तन आलोक कुमार अग्रवाल, यात्रीकर अधिकारी शिव कुमार मिश्रा व अमित वर्मा ने शहर के विभिन्न हिस्सों में ऑटो रिक्शा के विरुद्ध अभियान चलाया। यात्रीकर अधिकारी शिव कुमार मिश्रा ने बताया कि 56 ऐसे ऑटो शहरी सीमा में चलते पकड़े गए, जिनके पास देहात क्षेत्र का परमिट था। ऐसे लाल रंग के ऑटो के चालान काटे गए। साथ ही उन्हें फिर से शहरी सीमा में न चलाए जाने के आदेश दिए हैं।

बिना ड्रेस पहने चालकों पर कार्रवाई
ऑटो ड्राइवर के लिए पूर्व में ड्रेस निर्धारित हो चुकी है। बावजूद इसके ऑटो ड्राइवर ड्रेस नहीं पहनते हैं। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से भी इस मुद्दे को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। बुधवार को आरटीओ की टीम ने शहरभर में ऐसे ऑटो के चालान किए, जिनके ड्राइवर ड्रेस नहीं पहने थे। इनकी संख्या 206 रही। अफसरों की मानें तो ऑटो चालकों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।


- 206 ऑटो चालकों पर डे्रस नहीं पहनने पर हुई कार्रवाई
- 56 ऑटो बिना परमिट के दौड़ते मिले

डीएम के निर्देश पर एक्शन
यात्रीकर अधिकारी शिव कुमार मिश्रा ने बताया कि डीएम भानुचंद्र गोस्वामी के आदेश पर अभियान चलाया गया। शहर में बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखे जाने के लिए इस तरह के अभियान निरंतर चलाया जाएगा, ताकि किसी ट्रैफिक की समस्या न खड़े हो सके।

आईएसबीटी के सामने हाईवे खड़ी होने वाली बसों के खिलाफ अभियान चलाया गया। किसी भी बस को हाईवे पर नहीं खड़ा दिया जाएगा। अभियान जारी रहेगा।
चंद्रहंस, स्टेशन इंचार्ज, आईएसबीटी


शहर में बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखे जाने के लिए इस तरह के अभियान निरंतर चलाया जाएगा, ताकि किसी ट्रैफिक की समस्या न खड़े हो सके।
शिव कुमार मिश्रा, यात्रीकर अधिकारी


थैंक यू दैनिक जागरण आईनेक्स्ट
आईएसबीटी के सामने हाईवे पर हमेशा वाहनों का जमावड़ा रहता था। बुधवार को यहां नजारा अलग ही दिखा। हाईवे खाली पड़ा था। ये देखकर अच्छा लगा।
योगिता सेठ

मैं बच्चों को लेकर सेंट कॉनरेड स्कूल जाती हूं। आईएसबीटी के सामने हाईवे की एक लेन बसें ही घेरकर खड़ी रहती थीं। आज हाईवे खाली है। रोज ऐसा ही रहना चाहिए।
संगीता सक्सेना

ऑटो चालक ड्रेस में रहना चाहिए। विभाग अब कार्रवाई कर रहा है। बुधवार को मुझे कई एरियाज में ऑटो के चालान करते हुए टीम दिखी। लगता है अब ऑटो चालकों की मनमानी पर रोक लग सकेगी।
दिलीप जैन