आगरा (ब्यूरो)। शहर में 39 पब्लिक टॉयलेट हैं। इनके संचालन की जिम्मेदारी एनजीओ या फिर प्राइवेट कंपनी को सौंपी गई है। यहां शौच के लिए 10 रुपए चार्ज लिया जाता है। नहाने के लिए भी 10 रुपए लिए जाते हैं। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट टीम ने सोमवार को शहर में विभिन्न स्थानों का जायजा लिया तो पब्लिक टॉयलेट यूज करने लायक मिले। आईएसबीटी, टीपी नगर, सदर चौराहा, विभव नगर, एमजी रोड आदि स्थानों पर बने टॉयलेट में पानी भी था व साफ -सफाई भी नजर आई। लेकिन इनका यूज करने के लिए आपको जेब ढीली करनी होती है।

यूरिनल गंदे होने पर खुले में करते हैं टॉयलेट
शहर में यूरिनल प्वॉइंट गंदे होने के चलते लोग खुले में टॉयलेट करने को मजबूर होते हैं। शहर में अधिक फुटफॉल एरियाज में इसके चलते परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोग खुले में टॉयलेट करने को मजबूर होते हैं। भीड़भाड़ वाले एरियाज में खुले में टॉयलेट करने से महिला राहगीरों के सामने शर्मसार करने वाली स्थिति बन जाती है।

पब्लिक टॉयलेट में यूरिनल के पैसे नहीं
शहर में यूरिनल प्वॉइंट पब्लिक टॉयलेट के बाहर बने होते हैं। इसके लिए कोई रुपए नहीं लिए जाते। अगर कोई टॉयलेट में यूरिन करने जाता है तो उससे पांच रुपए या 10 रुपए चार्ज किए जाते हैं। पब्लिक टॉयलेट के बाहर बने यूरिनल प्वॉइंट इस कदर गंदे होते हैं कि बदबू के चलते उनका यूज करना आसान नहीं होता।

शहर में पब्लिक टॉयलेट की स्थिति में सुधार होना चाहिए। पिछले कुछ समय में डायबिटीज, बीपी आदि रोगों के मरीजों में इजाफा हुआ है। जिसमें पेशेंट टॉयलेट अधिक जाता है। ऐसे में बाजारों और अन्य भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों पर टॉयलेट की व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिए।
योगेश शर्मा

भगवान टॉकीज, हॉस्पिटल रोड, एमजी रोड पर एसएन मेडिकल कॉलेज के पास कई जगह आपको यूरिनल प्वॉइंट नजर आ जाएंगे, लेकिन वह इतने गंदे रहते हैं इनका यूज नहीं किया जा सकता। इसके चलते राहगीरों को परेशानी का सामना करना होता है।
विकास


पब्लिक प्लेस पर टॉयलेट की स्थिति दयनीय है। टूरिज्म सिटी होने के बाद भी शहर में टॉयलेट का इंफ्रास्ट्रक्चर पूरी तरह दुरुस्त नहीं है। यूरिनल प्वॉइंट तो बदहाल स्थिति में है। स्मारकों के आसपास टॉयलेट की प्रॉपर व्यवस्था होनी चाहिए।
आदित्य

39 पब्लिक टॉयलेट हैं शहर में
154 कम्युनिटी टॉयलेट हैं शहर में
100 वार्ड हैं शहर में
20 हजार टूरिस्ट्स रोज औसतन आते हैं शहर में
10 रुपए पे एंड यूज टॉयलेट पर शौच के लिए लगता है चार्ज
10 रुपए पे एंड यूज टॉयलेट पर नहाने के लिए लगता चार्ज