आगरा। अपर आयुक्त ने कहा कि टोल प्लाजा पर जाने वाले ओवरलोडिंग वाहनों का ब्यौरा समय से उपलब्ध कराएं। गलत या भ्रामक जानकारी देने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। सूचना के साथ वाहन का फोटो भी भेजें। किसी भी प्रकार से नंबर प्लेट से कोई छेड़छाड़ की जाए तो संबंधित पुलिस थाने को सूचना दें , ताकि कार्रवाई की जा सके। उन्होंने आगरा, फिरोजाबाद, मैनुपरी आदि क्षेत्रों में बढ़ती दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए आवश्यक कदम उठाए जाने को कहा।

इन प्रस्तावों पर हुई चर्चा
- वाहनों की ओवर स्पीड की समय-समय पर जांच
- अवैध बस स्टैंड पर रोडवेज प्राइवेट बसों द्वारा सवारियां लेने का मामला
- विभिन्न ढाबों आदि के पास तार कटिंग लोहे की ग्रिल को सही कराया जाए।
- एनएच-2 पर अब्बूलाला की दरगाह एवं रामबाग पर रैलिंग की ऊंचाई बढ़ाई जाए।
- अनाधिकृत रुप से सड़क से सवारियां न लेने की बात कही गई।
- अपर आयुक्त ने सभी प्रस्तावों का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए है।


रोड हादसा होने पर यहां करें संपर्क
मंडलीय मीटिंग मेें बताया गया कि हाईवे या अन्य रोड पर एक्सीडेंट होने पर घायल होने की अवस्था में इलाज के लिए निम्न हॉस्पिटल प्रभारी से संपर्क किया जा सकता है।

प्रभा हॉस्पिटल प्रभारी चिकित्सक डॉ बीके सिंह मो। नं। 98370 40871

गोयल सिटी हॉस्पिटल प्र डॉ मुकेश गोयल मो नं 9897245007,

रेनबो हॉस्पिटल प्र डॉ नरेंद्र मल्होत्रा मो नं 9897099333,

शांती वेद हॉस्पिटल प्र डॉ श्वेतांक प्रकाश मो 99 27825125

नोट: इन सभी निजी हॉस्पिटल को ट्रॉमा सेंटर के रुप में चिन्हित किया गया है। जहां सड़क एक्सीडेंट होने पर स्वास्थ्य सेवाएं ली जा सकती हैं। सुरक्षा सूरक्षा समिति के सदस्यों द्वारा अलीगढ़, मथुरा और ग्वालियर रोड पर ट्रॉमा सेंटर चिन्हित करने का सुझाव दिया गया।

मंडल में हुए हादसों पर एक नजर
ये हुए हादसे
जिला हादसों की संख्या मृतकों की संख्या घायलों की संख्या
आगरा 639 444 581
फिरोजाबाद 910 473 800
मैनपुरी 512 303 202
मथुरा 438 277 414
--------------------------------------------
2499 1497 1997

जिले में ये स्पॉट किए गए चिन्हित
जिले में कई स्थानों पर ब्लॉक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं। जहां सबसे ज्यादा हादसे होते हैं। अभी हाल ही में शासन स्तर पर वर्चुअल मीटिंग कर इन हादसों को रोकने के उपाय करने के निर्देश दिए थे।

ये हैं ब्लैक स्पॉट
एनएच-2 कुबेरपुर- 18
- एचएच-11 7
जीटी रोड- 51
एनएच-44 2
------------
127 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए.
इन वजहों से हुए हादसे
- 2 हादसे रोड इंजीनियरिंग में खामी के चलते
- 288 हादसे मानवीय भूल से
- 1 तकनीकी खराबी के चलते
आगरा मंडल में 1198 हादसे मानवीय भूल के कारण हुए
- आरटीओ प्रवर्तन केडी सिंह के अनुसार गत महीने में मंडल में ओवरलोडिंग वाले 900 वाहनों की जांच की गई.इनमें 282 के चालान किए गए। 110 को बंद कर दिया गया था।