ताजनगरी में शनिवार रात को कोहरा पड़ा। शहर के खुले स्थानों और हाईवे पर इसका असर रविवार सुबह भी नजर आया। शीत लहर की वजह से कोहरा तो छंट गया, लेकिन धुंध की चादर में शहर लिपटा नजर आया। सुबह सूरज के दर्शन नहीं हुए, इससे गलन अधिक रही। लोग ठिठुरते और सर्दी से बचाव की व्यवस्था करते नजर आए। दिन में सूरज जरूर निकला, लेकिन धूप में तेजी नहीं थी। शाम को हल्के बादलों की ओट में सूरज छिप गया। न्यूनतम तापमान में शनिवार की अपेक्षा दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। अधिकतम तापमान स्थिर रहा। मौसम विज्ञानी मो। दानिश ने बताया कि तापमान में अभी एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट और आ सकती है। कोहरा और गलन रहेगी।
-------------------
रविवार को प्रदेश में ठंडे रहे शहर
क्रम, शहर, न्यूनतम तापमान
1, शाहजहांपुर 5.5
2, मुजफ्फरनगर 5.8
3, नजीबाबाद, 6.5
4, कानपुर शहर 6.6
5, फतेहपुर, 7.2
6, फतेहगढ़, 8.3
7, 8.4 आगरा
------------
संतोषजनक रही वायु गुणवत्ता
शहर में रविवार को वायु गुणवत्ता संतोषजनक स्थिति में रही। यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 93 दर्ज किया गया, जो शनिवार के 85 से अधिक था। संजय प्लेस व शास्त्रीपुरम में वायु गुणवत्ता थोड़ा प्रदूषित और मनोहरपुर दयालबाग, सेक्टर तीन-बी आवास विकास कालोनी, रोहता व शाहजहां गार्डन में संतोषजनक स्थिति में रही।

------------------
शीतलहर के कारण दो दिन बढ़ा स्कूलों में अवकाश

नए साल में विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी है। उनका नए साल की खुशियां फिलहाल जारी रहेंगी क्योंकि उनके स्कूल फिलहाल बंद ही रहेंगे। शीतलहर और मौसम की बदहाल स्थिति को देखते हुए डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने कक्षा एक से 12वीं तक का अवकाश दो दिन और बढ़ा दिया है। जिला विद्यालय निरीक्षक दिनेश कुमार ङ्क्षसह और बेसिक शिक्षाधिकारी जितेंद्र कुमार ङ्क्षसह ने आदेश जारी कर कक्षा 12वीं तक के स्कूलों में शीतलहर के कारण अवकाश को बढ़ते हुए दो जनवरी तक कर दिया है इसलिए अब स्कूल तीन जनवरी को खुलेंगे। यह आदेश 12वीं कक्षा तक के सभी बोर्ड के स्कूलों पर सख्ती से लागू होगा।