बरती जा रही सतर्कता
चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ। अरुण श्रीवास्तव ने बताया है कि चीन से लौटे शाहगंज के मारुति एस्टेट क्षेत्र निवासी युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है। वह कारोबार के सिलसिले में चीन गया था। 22 दिसंबर को दिल्ली पहुंचा और वहां से 23 को आगरा आया। एहतियातन उसने दिल्ली गेट स्थित साइंटिफिक पैथोलॉजी लैब में कोरोना की जांच कराई। जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई। लैब से जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी गई। स्वास्थ्य विभाग ने मरीज का नमूना लेकर एसएन मेडिकल कॉलेज में आरटीपीसीआर की जांच कराई, रिपोर्ट पॉजिटिव आई। मरीज के घर रैपिड रिस्पांस टीम को भेजा गया। परिवार के बाकी सदस्यों का नमूना लिया जाएगा। इनकी रिपोर्ट भी सोमवार को आ जाएगी। सीएमओ ने बताया कि मरीज ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया था, वह घर पर ही था। उसके संपर्क में ज्यादा लोग नहीं आए हैं। जो भी संपर्क में आए उनके नमूने ले लिए गए हैं।

एसिंप्टोमेटिक है संक्रमित
सीएमओ ने बताया कि युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव है लेकिन उसमें कोरोना जैसे कोई लक्षण नहीं हैं। स्थिति बिल्कुल ठीक है और वह घर पर है। मरीज को होम आइसोलेशन में रखा गया है। युवक ने चीन से लौटने के बाद एहतियातन कोरोना की जांच प्राइवेट लैब में कराई थी।

किस वेरिएंट का संक्रमण स्पष्ट नहीं

विदेश से लौटे कारोबारी में कोरोना संक्रमण किस वेरिएंट का है, अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है। ओमिक्रॉन बीएफ .7 वेरिएंट का फैलाव रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने मरीज समेत परिजनों का इलाज शुरू कर दिया है। सीएमओ डॉ। श्रीवास्तव ने कहा है कि एसएन मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल समेत अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड मरीजों के लिए पर्याप्त इंतजाम है।

जीनोम सिक्वेंसिंग को भेजा सैैंपल
आरटीपीसीआर की जांच में मरीज में कोरोना की पुष्टि होने के बाद नमूना जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) भेज दिया गया है। सीएमओ का कहना है कि शासन के का निर्देश है कि कोरोना की पुष्टि के बाद प्रत्येक मरीज का नमूना जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए केजीएमयू भेजा जाएगा।

एक माह बाद मिला नया केस
आगरा बीते एक माह से कोरोना मुक्त था। इससे पहले 25 नवंबर को कोरोना का मरीज मिला था। एक से 25 नवंबर के बीच कोरोना के कुल 13 मामले सामने आए थे। अब चीन से आए कारोबारी के रूप में एक माह बाद आगरा में कोरोना का केस मिला है।

विदेश से आए लोगों पर सात दिन नजर
सीएमओ ने बताया कि नए साल पर तमाम लोग विदेश घूमने जाते हैं। कारोबार के सिलसिले में भी विदेश यात्रा पर जाने वालों की संख्या बढ़ गई है। ऐसे में विदेश यात्रा से लौटने वाले लोगों की स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सूची उपलब्ध कराई जाएगी। इन पर सात दिन तक नजर रखी जाएगी, होम आइसोलेट किए जाएंगे। जिससे संक्रमण फैलने का खतरा न रहे। वहीं, एसएन सहित निजी लैब की जांच में कोरोना की रिपोर्ट पाजिटिव मिलने पर सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए केजीएमयू, लखनऊ भेजे जाएंगे।


23 दिसंबर को चीन से आगरा लौटे शाहगंज के कारोबारी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। मरीज को लक्षण नहीं है वह अपने घर पर होम आइसोलेशन में है। मरीज के संपर्क में आए लोगों का आरआरटी ने सैैंपल ले लिया है। इनकी रिपोर्ट सोमवार को आ जाएगी।
- डॉ। अरुण श्रीवास्तव, सीएमओ
-------------------

कोविड से बचाव को टिप्स
- मास्क जरूर पहनें
- कोविड वैक्सीनेशन कराएं
- कोविड के लक्षण आने पर अपनी जांच कराएं
- विदेश से आएं तो स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दें और सात दिन तक घर में ही रहें।
--------------
इन लक्षणों के आने पर करवाएं जांच
गले में खराश
छींक
बहती नाक
बंद नाक
खांसी आना
सिरदर्द
मांसपेशियों में दर्द
सूंघने में गंध न आना
तेज बुखार
भूख न लगना
सांस लेने में दिक्कत होना
दस्त होना
-------------

कोविड संबंधी जानकारी को इन नंबरों पर करें कॉल
-0562-2600412. 9458569043