आगरा: ताजनगरी में बुधवार को दिनभर हुई बारिश ने वायु प्रदूषण को धो डाला है। एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 24 रहा, जो बुधवार के एक्यूआइ 31 से कम था। मनोहरपुर दयालबाग में सबसे स्वच्छ हवा रही।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की रिपोर्ट के अनुसार संजय प्लेस, मनोहरपुर और सेक्टर तीन-बी आवास विकास कालोनी स्थित आटोमेटिक मानीट¨रग स्टेशनों पर वायु गुणवत्ता अच्छी स्थिति में रही। संजय प्लेस व आवास विकास कालोनी में हवा में अति सूक्ष्म कण और मनोहरपुर दयालबाग में धूल कण अधिक मिले रहे। शास्त्रीपुरम और रोहता स्थित आटोमेटिक मानीट¨रग स्टेशनों के आंकड़े बुधवार को उपलध नहीं हो सके।