आगरा (ब्यूरो)। शहर में खराब स्ट्रीट लाइट्स की बड़ी समस्या है। पिछले दिनों हुए नगर निगम के सदन में पार्षदों ने इसको लेकर जमकर हल्ला बोला। क्षेत्र में अंधेरा रहने के चलते लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अब नगर निगम ने शहर से अंधेरा दूर करने के लिए अभियान छेड़ दिया है। नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने बताया कि 3400 नई लाइट्स लगवाई जा रहीं हैं। इसमें मिनी मास्ट भी हैं। खराब स्ट्रीट लाइट्स को रिपेयर भी किया जा रहा है। रोज करीब 350 से 400 लाइट्स को ठीक कर बदला जा रहा है। 31 अक्टूबर तक इस कार्य को पूरा करना है।

हर वार्ड में लगवाई जा रहीं लाइट
नगर निगम की ओर से कंपनी ईईएसएल और निगम कर्मचारियों की ज्वॉइंट टीम बनाई गई है। जिससे खराब स्ट्रीट लाइट को ठीक करने के कार्य में तेजी लाई जा सके। पर्यावरण अभियंता पंकज भूषण ने बताया कि हर वार्ड में 20 नई लाइटें लगवाई जा रहीं हैं। इसके साथ ही शहर के विभिन्न क्षेत्र में 60 मिनी मास्ट लाइट भी लगवाई जा रहीं हैं। जहां से भी स्ट्रीट लाइट खराब होने की शिकायत मिलती है, वहां लाइट्स को ठीक कराया जा रहा है।

एक कंप्लेन पर एक लाइट करूंगा ठीक
मारुति एस्टेट निवासी वरुण ने बताया कि क्षेत्र में एक लाइनमैन स्ट्रीट लाइट दुरुस्त कर रहा था। उन्होंने उसे कॉलोनी अन्य स्ट्रीट लाइट खराब होने की जानकारी दी। इस पर कर्मचारी ने कहा कि एक स्ट्रीट लाइट की कंप्लेन मिली थी, वही दुरुस्त की जाएगी। वरुण ने बताया कि कर्मचारी के पास रिपेयरिंग के लिए तार और अन्य सामान भी नहीं था।


31 तक शहर में खराब स्ट्रीट लाइट करनी है ठीक
43 हजार ईईएसएल की लगी हैं लाइट्स
22 हजार करीब नगर निगम की लाइट्स
3400 नई लाइट्स लगवाई जाएंगी शहर में
60 मिनी मास्ट लगेंगी शहर के विभिन्न एरियाज में

शहर में स्ट्रीट लाइट को ठीक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। 3400 नई लाइट लगवाई जा रहीं हैं। मिनी मास्ट लाइट भी लगवाई जा रहीं हैं। ईईएसल और नगर निगम की ज्वॉइंट टीम बनाई गई है।
अंकित खंडेलवाल, नगरायुक्त, नगर निगम


जुलाई को सदन में हर पार्षद के क्षेत्र में 20 नई लाइट लगाने की बात कही गई थी। लेकिन ये लाइटें अब तक नहीं मिली हैं। एक दिन पहले ही निगम से फोन आया है। क्षेत्र के लिए पांच लाइटें मिलने की बात कही है। इनमें से लाइनमैन अभी सिर्फ दो लाइट ही लगा पाया है।
भरत शर्मा, पार्षद

नगर निगम की ओर से ये सिर्फ दावे किए जा रहे हैं। जबकि क्षेत्र में ऐसा कुछ नहीं है। लाइनमैन लाइट दुरुस्त करने आता है तो उस पर तार और अन्य सामान नहीं होता। लाइट रिपेयर के लिए ले जाते हैं तो रिपेयर होकर वापस नहीं आती हैं।
रवि विहारी, पार्षद

शहर में नई स्ट्रीट लाइटें कहां लगाई जा रहीं हैं, पहले नगर निगम अफसरों को ये बताना चाहिए। हर जगह अंधेरा छाया हुआ है। पार्षद के क्षेत्रों में 20-20 नई लाइट लगाने की बात कही थी, लेकिन अब तक नहीं लगी हैं।
बंटी माहौर, पार्षद