आगरा(ब्यूरो)। उप्र की विकास यात्रा पर लघु फिल्म दिखाई गई। जनप्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न विभागों से लाभार्थियों को चैक, पोषण किट, टूलकिट, लैपटॉप, आवास, आयुष्मान कार्ड आदि वितरित किए गए।

लाभार्थियों को दिए गए चैक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के लोक भवन सभागार में विमोचन, संबोधन व प्रेसवार्ता की। जनप्रतिनिधियों ने ओडीओपी में फहीम, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में गुड्डी देवी को आवास की चाबी, जिला ग्रामोद्योग से तुलसीराम को इलेक्ट्रिक चाक, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से महिलाओं के दो स्वयं सहायता समूहों को 16.63 करोड़ व 11.44 करोड़ रुपए के चैक, जिला प्रोबेशन विभाग से अंकित ङ्क्षसह तथा यश खंडेलवाल को लैपटॉप, जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय से शिशु कन्हैया को पोषण किट, स्वास्थ्य विभाग से कश्यप कुमार शर्मा व गौरव भाटिया को आयुष्मान कार्ड तथा कृषि विभाग से मनोज कुमार को ट्रैक्टर की चाबी प्रदान की गई। सूचना विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश संदेश पत्रिका व विकास कार्यों के विवरण वाले पंफलेट का वितरण किया गया।

चित्र प्रदर्शनी लगाई गई

प्रेक्षागृह परिसर में चित्र प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को दर्शाया गया। कार्यक्रम में विधायक बाबूलाल चौधरी, भगवान ङ्क्षसह कुशवाहा, पुरूषोत्तम खण्डेलवाल, छोटेलाल वर्मा,पक्षालिका ङ्क्षसह, डॉ। धर्मपाल ङ्क्षसह, डॉ। जीएस धर्मेश आदि उपस्थित रहे। उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष गिर्राज ङ्क्षसह कुशवाहा, डीएम नवनीत ङ्क्षसह चहल व सीडीओ ए। मनिकंडन आदि भी उपस्थित रहे।