आगरा(ब्यूरो)। सीएमओ डॉ। अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि 26 दिसंबर को ताजमहल देखने के लिए अर्जेंटीना के पर्यटक ने पश्चिमी गेट से ताजमहल में प्रवेश किया था। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसका सैंपल लिया था। पर्यटक ताजमहल भ्रमण करके आगरा से चला गया। 28 दिसंबर को जब अर्जेंटीना के पर्यटक की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो उससे संपर्क करने का प्रयास किया। उसका फोन स्विच ऑफ है। जिला प्रशासन और एलआईयू की मदद से अर्जेंटीना के कोरोना पॉजिटिव पर्यटक की तलाश की जा रही है। इस बारे में अर्जेंटीना की एंबेसी से संपर्क किया है। पता लगाया जा रहा है कि कब पर्यटक भारत और आगरा आया था।

नहीं दिया होटल का नाम
अर्जेंटीना का पर्यटक ताज देखने के बाद किस होटल में रुका और कितने लोगों के संपर्क में रहा? इसे लेकर पूरे दिन स्वास्थ्य विभाग में हलचल मची रही। स्वास्थ्य टीमें उसका पता लगाने में जुटी हैं। सीएमओ ने बताया कि पर्यटक जिस होटल में ठहरा है उसका पता नहीं दिया है। केवल स्थान का नाम शाहगंज दिया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम होटलों में जाकर पर्यटक को तलाश रही है। सीएमओ ने बताया कि 26 दिसंबर को पर्यटक का सैंपल लिया गया था। बुधवार को इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। टीमों ने रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही पर्यटक को ढूंढा जा रहा है।

ई-मेल आईडी पर दें सूचना
पर्यटक के होटल में ठहरने की जानकारी के लिए स्वास्थ्य विभाग ने ई-मेल आईडी जारी कर दी है। होटल संचालक स्रह्यह्वद्बस्रह्यश्चड्डद्दह्म्ड्डञ्चद्दद्वड्डद्बद्य.ष्शद्व जारी की है। इस पर होटल संचालक अर्जेंटीना के पर्यटक की जानकारी दे सकते हैं।

न मास्क न फिजिकल डिस्टेंस
कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। ऐसे में पब्लिक के बीच में इसको लेकर अवेयरनेस नहीं दिख रही है। न तो लोग मास्क पहन रहे हैैं और न ही फिजिकल डिस्टेंस का पालन कर रहे हैैं। ताजमहल पर आने वाले पर्यटकों में भी यही स्थिति देखने को मिल रही हैै। ताजमहल पर कोविड सैैंपलिंग तो शुरू कर दी गई है। लेकिन मास्क को लेकर ज्यादा सतर्कता नहीं बरती जा रही है। बीते शुक्रवार को ताजमहल पर सेनेटाइजेशन कराया गया था लेकिन कोविड गाइड लाइन का पालन यहां नहीं किया जा रहा है। जबकि ताजमहल पर इस वक्त रिकॉर्ड संख्या में पर्यटक आ रहे हैैं।

तीन दिन में एक लाख पर्यटकों ने देखा ताज
कोविड पॉजिटिव पर्यटक 26 दिसंबर को ताजमहल देखकर गया था। इन दिनों में लगभग एक लाख पर्यटक ताजमहल का दीदार कर चुके हैैं। ऐसे में मास्क न पहनने से कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने की आशंका है। हालांकि कोरोना संक्रमण के चलते जिला प्रशासन और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। केंद्र सरकार के अलर्ट के चलते आगरा में ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी समेत अन्य स्मारकों के साथ ही आगरा कैंट स्टेशन, आईएसबीटी और अन्य जगह पर कोरोना को लेकर स्क्रीनिंग की जा रही है। ताजमहल, आगरा किला और फतेहपुर सीकरी में हर विदेशी और संदिग्ध देशी पर्यटक की स्क्रीनिंग की जा रही है। लेकिन पब्लिक को भी अवेयर होना होगा।


26 दिसंबर को ताजमहल देखने के आए पर्यटक का सैैंपल पॉजिटिव आया है। उसका फोन स्विच ऑफ है। जिला प्रशासन और एलआईयू की मदद से अर्जेंटीना के कोरोना पॉजिटिव पर्यटक की तलाश की जा रही है।
-डॉ। अरुण श्रीवास्तव, सीएमओ
-------------------

यह करें
- कोविड से बचाव के लिए मास्क पहनें
- यदि कोविड वैक्सीनेशन की बूस्टर डोज नहीं लगवाई है तो लगवाएं
- कोविड के लक्षण होने पर अपनी जांच कराएं
- बाहर से आए हैैं तो क्वॉरंटीन हो जाएं और स्वास्थ्य विभाग को सूचना दें।


इन लक्षणों के आने पर करवाएं जांच
गले में खराश
छींक
बहती नाक
बंद नाक
खांसी आना
सिरदर्द
मांसपेशियों में दर्द
सूंघने में गंध न आना
तेज बुखार
भूख न लगना
सांस लेने में दिक्कत होना
दस्त होना

कोविड संबंधी जानकारी को इन नंबरों पर करें कॉल
-0562-2600412. 9458569043