फिरोजाबाद(ब्यूरो)। लाइनपार क्षेत्र के विजय नगर छारबाग निवासी सोनू शर्मा (31) अपनी पत्नी लता उर्फ ललितेश (28) और ढाई साल की बेटी आरोही के साथ बाइक से रसूलपुर क्षेत्र स्थित राठौर नगर निवासी अपने बड़े भाई दिनेश शर्मा के घर से रात 11 बजे बाइक से घर लौट रहे थे। इस बीच रसूलपुर गली नंबर एक के सामने रेलवे रोड पर एक्सयूवी कार ने सामने से सोनू की बाइक में टक्कर मार दी। घटना में बाइक और कार के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। बाइक सवार दंपती और मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। रसूलपुर पुलिस ने बाइक के नंबर से शवों की पहचान की। बड़े भाई दिनेश और अन्य परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। तीन लड़कियों के पिता सोनू बढ़ई का काम करते थे। इंस्पेक्टर कमलेश कुमार ङ्क्षसह ने घटनास्थल के आसपास के लोगों से मिली जानकारी के हवाले से बताया कि कार महिला चला रही थी। अज्ञात महिला के खिलाफ रसूलपुर थाने में प्राथमिकी लिखवाई गई है। उसकी तलाश की जा रही है।

-कार चालक का भाई दुष्कर्म के आरोप में शुक्रवार को गया था जेल-
इंस्पेक्टर रसूलपुर कमलेश कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि कार चला रही महिला के भाई प्रशांत उर्फ जैकी गुप्ता निवासी गुरुदेव नगर को युवती से दुष्कर्म करने के आरोप में शुक्रवार को जेल भेजा गया था। उसके खिलाफ एक युवती ने काफी समय लिव इन रिलेशनशिप में रहने के बाद भी शादी दूसरी युवती से करने का आरोप लगाया था।

हाईवे पर दो बाइक की भिड़ंत में दो युवक की मौत
फिरोजाबाद : हाईवे पर आरौंज के पास शनिवार दोपहर दो बाइक आपस में भिड़ गईं। इस घटना में दोनों बाइक सवार एक-एक युवक की मौत हो गई। एक युवक ईद पर रसूलपुर क्षेत्र से दोस्त से मिलने आ रहा था। घटना में चार घायल हो गए। नैनी ग्लास थाना रसूलपूर निवासी फैजान बाइक से अपने दोस्त अनवर के साथ दोस्तों को ईद की बधाई देने दोपहर करीब दो बजे शिकोहाबाद आ रहा था। इस दौरान विपरीत दिशा से आई टूंडला के गांव जलोपुरा निवासी शिवम (30) की बाइक उसकी बाइक से भिड़ गई। इस दुर्घटना में इन दोनों के साथ ही सड़क पार कर रही हिमायूंपुर थाना दक्षिण निवासी ङ्क्षरकी और अनवर के बाइक पर बैठे फैजान समेत चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सरकारी अस्पताल भिजवाया। वहां डॉक्टर ने फैजान और शिवम को मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर हरवेंद्र मिश्रा ने बताया कि बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे।