- सांसद कठेरिया के खंदारी स्थित आवास से हुआ गायब

- पत्नी ने एसपी सिटी से की शिकायत, गुमशुदगी दर्ज की

आगरा। पूर्व केंद्रीय मंत्री का डॉग गायब होने की तहरीर शुक्रवार को पुलिस में दी गई। शिकायत पूर्व मंत्री की पत्नी ने एसपी सिटी ऑफिस पहुंचकर की। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की है।

आजम की भैंस मिल सकती है, तो डॉग क्यों नहीं

पूर्व मंत्री सांसद डॉ। रामशंकर कठेरिया के पास दो लेबरा डॉग हैं। इसमें एक मंगलवार से लापता है। तीन दिन तक तलाश करने के बाद भी जब डॉग का पता नहीं चला, तो सांसद पत्नी डॉ। मृदुला कठेरिया ने एसपी सिटी में कार्यालय शिकायत की। बताया कि गायब हुए डॉग का नाम कालू है। दूसरे डॉग का नाम भूरा है। दोनों की उम्र डेढ़ वर्ष है। मंगलवार सुबह कर्मचारी उमेश उसे खंदारी स्थित आवास से बाहर घुमाने गया था। लौटने के दौरान डॉग पीछे था। अचानक वह गायब हो गया। कैम्पस में तलाश करने पर वह नहीं मिला। उसके जाने के बाद से भूरा ने खाना छोड़ दिया है। मंत्री की पत्नी ने कहा कि कैबिनेट मंत्री आजम खां की भैंस चोरी होने पर 24 घंटे के अंदर ढूंढ़ ली थी, तो पुलिस उनके डॉगी का भी पता लगा सकती है। एसपी सिटी सुशील घुले के मुताबिक थाना न्यू आगरा में गुमशुदगी दर्ज की गई है।