आगरा(ब्यूरो)। परीक्षा के नोडल अधिकारी सिटी मजिस्ट्रेट आनंद कुमार ने बताया कि दो दिन दो पालियों में होने वाली परीक्षा के लिए 1.15 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। शनिवार को पहले दिन पहले पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक चली। इसमें रजिस्ट्रेशन 28776 में से 15963 अभ्यर्थी उपस्थित और 12813 अनुपस्थित रहे।

एग्जाम में सुरक्षा व्यवस्था रही चुस्त
दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 से 5 बजे तक चली। इसमें रजिस्ट्रेशन 28776 में से 16048 अभ्यर्थी उपस्थित और 12728 ने परीक्षा छोड दी। रविवार को भी दोनों पाली में 61 केंद्रों पर परीक्षा होगी, जिसमें करीब 57 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसलिए रविवार को भी सुरक्षा व्यवस्था चुस्त रहेगी।

एग्जाम में सामान्य रहे प्रश्न
पीईटी एग्जाम में एक दो प्रश्नों को छोड़कर सभी को करने में कोई दिक्कत नहीं हुई। अभ्यर्थी राजेश ने बताया कि पिछली बार की तरह उम्मीद थी प्रश्न आसान रहेंगे। कुछ प्रश्नों का स्तर अच्छा था, बाकी सामान्य रहे। अभ्यर्थी रानी शर्मा ने कहा कि प्रश्न सामान्य रहे, कुछ भी ऐसा नहीं आया, जो उम्मीद से अलग रहे हों, उम्मीद है सफलता मिलेगी। परीक्षा अच्छी रही, कुछ प्रश्नों को थोड़ा घुमाकर पूछा गया था। बाकी प्रश्न आसान रहे।