आगरा। एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह एवं कार्यवाहक नगरायुक्त सुरेंद्र यादव ने कहा कि कार्रवाई से पहले प्रशासन द्वारा पार्किंग स्थलों की व्यवस्था देखी जा रही है। विकल्प तलाशने के बाद थानावार व्यापारियों के साथ अतिक्रमण हटवाया जाएगा। सभी के सहयोग से समस्या के स्थायी समाधान खोंजे जाएंगे। उन्होंने कहा कि स्वयं ही अतिक्रमण हटा लें। अन्यथा प्रशासन द्वारा कार्रवाई कराई जाएगी। व्यापार मंडल अध्यक्ष टीएन अग्रवाल ने कहा कि बाजारों में पार्किंग के प्रबंध कराए जाएं। मीडिया प्रभारी जय पुरसनानी ने संगठन के प्रतिनिधियों की सूची मय मोबाइल नंबर और नाम के उपलब्ध कराई। अधिकारियों ने कहा कि जिस थाना क्षेत्र में अभियान चलेगा, पहले वहां के व्यापारियों को इसकी सूचना दी जाएगी।

लोहामंडी में आज से शुरू होगा अभियान
एडीएम वित्त एवं राजस्व यशवर्धन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में लोहामंडी थाना में मंगलवार को हुई बैठक में आज बुधवार से छह थाना क्षेत्रों में अतिक्रमण विरोधी अभियान शुरू करने का फैसला लिया गया। पार्किंग स्थलों का सर्वे आज से पुलिस-प्रशासन की टीम बुधवार से शहरभर में नए पार्किंग स्थलों की तलाश शुरू करेगी। यह कार्य दस से 15 दिनों तक चलेगा। इसकी सूची संबंधित मजिस्ट्रेटों के पास रहेगी।

शहर की व्यवस्था हमें स्वयं बनानी है। अतिक्रमण से अव्यवस्था फैल रही है। शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए सभी मिलकर सहयोग करें।
नवीन जैन, मेयर.