सुरक्षा के लिहाज से मुस्तैद फोर्स
आगामी लोकतंत्र का महापर्व लोकसभा चुनाव का निर्वाचन आयोग की तरफ से ऐलान कर दिया गया है। चुनाव का ऐलान होने के साथ आचार संहिता लागू हो चुकी है। सुरक्षा के लिहाज से बॉर्डर पर निगरानी को बढ़ाया गया है, आगरा शहर से मध्यप्रदेश, राजस्थान दो राज्यों की सीमा जुड़ी है। सीमावर्ती इलाके में अक्सर तस्करी की जाती है, इसको ध्यान में रखते हुए पुलिस फोर्स के साथ बैरियर लगाए गए हैं। ताकि आने जाने वाले वाहनों को चेक किया जा सके।

बॉर्डर से शराब तस्करी रोकने के इंतजाम
चुनाव में अक्सर देखने को मिलता है कि राजनीतिक दल वोट के लिए पैसा बांटते हैं, वहीं कई इलाकों में शराब तस्करी रोकने के इंतजाम किए गए हैं, लेकिन इसके बाद भी बावजूद भी शराब की पार्टी दी जाती है। यह पूरा खेल वोट है। प्रत्याशी वोटर को रिझाने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं, इसमें शराब पार्टी महत्वपूर्ण है। इस पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए पुलिस के साथ आबकारी विभाग सख्त है। इसके चलते सभी राज्यों के बार्डर पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। चुनाव के दौरान शराब व पैसा बांटने की सूचना मिलती है। ग्रामीण इलाकों में खास कर शराब का चलन है। इस बात को ध्यान में रखते हुए बॉर्डर पर चेकिंग बढ़ा दी गई है। बॉर्डर पर पुलिस, पीएसी बल के साथ-साथ स्थानीय थाना, पड़ोसी राज्य के सीमा बल से समन्वय बनाकर चेकिंग की जा रही है। राजस्थान के धौलपुर में बॉर्डर पर फोर्स तैनात है।

शराब और पैसे पर ड्रोन से निगरानी
बॉर्डर की सड़कों के साथ-साथ कच्चा या जंगल के रास्ते से भी आगरा में शराब न आ सके। इसको लेकर के कच्चा रास्ता, जंगल और चंबल किनारों पर पेट्रोलिंग और ड्रोन से नजर रखी जाएगी। इसको ध्यान में रखते हुए शराब माफिया नई-नई तरकीब और नए रास्तों का उपयोग कर आगरा में शराब लाने का काम करते हैं, इसलिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से आचार संहिता को लागू करवाने में जुट गई है।

सभी बॉर्डर पर बनाया चेकपोस्ट
बॉर्डर पर चेक पोस्ट बनाया गया है। कई चेक पोस्ट पर पांच लेयर में चेकिंग व्यवस्था की गई है। वहीं वैरियर पर एक सबइंस्पेक्टर और चार कांस्टेबल्स को लगाया गया है। सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से एक्स्ट्रा बल, पुलिस बल की मदद से हर चेक पोस्ट और बॉर्डर पर नजर बनाए हुए है। कुल मिलाकर कहा जाए तो लोकसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराने को लेकर तमाम व्यवस्था कर ली है।


चेकिंग प्वाइंट का निरीक्षण किया गया है, राजस्थान की ओर से आने वाले वाहनों की सघनता से चेकिंग की जा रही है। कैमरा भी लगाया गया है इससे राजस्थान सीमा पर होने वाली हर गतिविधियों पर निगरानी की राजस्थान से अवैध शराब, अवैध हथियार लाने वाले लोगों और असामाजिक तत्वों पर सख्त नजर रखी जा रही है।
देवेश कुमार सिंह, एसीपी सैंया


आगरा से जुड़े बॉर्डर
-राजस्थान, मध्यपद्रेश
-बॉर्डर पर दो सर्किल में लगे सीसीटीवी
26
-बॉर्डर पर लगाए गए बैरियर
24
-एक बैरियर पर पुलिस फोर्स
2 सबइंस्पेक्टर
4 कांस्टेबल